एसएसपी और जिलाधिकारी ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना, रिसोर्ट को प्रशासन ने किया सीज़।

एसएसपी और जिलाधिकारी ने किया घटना स्थल का मौका मुआयना, रिसोर्ट को प्रशासन ने किया सीज़।
Spread the love

नैनीताल /रामनगर -रामनगर पहुंचे एसएसपी पंकज भट्ट और जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि बरसात के समय में नदी नाले उफान पर आने पर आ जाते हैं। ऐसे में नदी नालों को संयम रखते हुए पार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर ड्राइवर ने जल्दबाजी न की होती तो उनकी जान बच सकती थी। अनियमितता मिलने पर रिसोर्ट पर की गई कार्रवाई: एसएसपी ने बताया कि जिस रिसोर्ट में यह पर्यटक रह रहे थे।

आज सुबह ढेला नदी में एक कार बह कर पलट गई, जिसमें 9 लोगो की मौत हो गई थी, एक महिला घायल हो गई,

जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया,प्रशासन ने रिसोर्ट में छापा मारकर वहां से सीसीटीवी की डीवीआर कब्जे में ले ली है, रिसोर्ट के एंट्री रजिस्टर में भी पवन जैकब के नाम से ही एंट्री है,उसके साथ प्लस 7 फीमेल लिखा गया है। जानकारी के मुताबिक कल रात रिसोर्ट में डांस पार्टी हुई थी, और पवन जैकब इसका इवेंट आर्गेनाइजर था। जो डांस पार्टी के लिए महिलाओं का अरेजमेंट किया करता था। आपको बता दें कि इस दुर्घटना में 6 महिलाओं और 3 पुरुषों की मौत हो गई थी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *