हर की पौड़ी से शुरू हुई कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा, तमाम बड़े नेता हुए शामिल।

हर की पौड़ी से शुरू हुई कांग्रेस की केदारनाथ प्रतिष्ठा रक्षा यात्रा, तमाम बड़े नेता हुए शामिल।
Spread the love

हरिद्वार– विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ धाम ट्रस्ट को लेकर उपजा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। चारधाम से जुड़े हक हकुकधारियों के विरोध के बाद कांग्रेस भी इसके पुरजोर विरोध में उतर आई। दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ मंदिर को लेकर कांग्रेस ने केदारनाथ बचाओ पद यात्रा की शुरुवात हरिद्वार हर की पौड़ी से की। बुधवार को गंगा पूजा के बाद इस पदयात्रा का शुभारंभ किया गया। हरिद्वार से शुरू हुई यह पद यात्रा गढ़वाल के अलग अलग भागो से होते हुए 4-5 अगस्त को केदारनाथ में समाप्त होगी। इस दौरान जगह जगह पर जन सभाओं का भी आयोजन किया जाएगा। पद यात्रा के शुरुवात में पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह सहित कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहे। प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने कहा की केदारनाथ सतयुग का सनातनी परंपरा की पहचान है इसका व्यवसाई करण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने केदारनाथ के नाम पर धाम बनाने वालो के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्यवाही की मांग की। वही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा की बाबा केदार के नाम पर जो पाप बीजेपी ने किया है उसपर कानून बनाने से नहीं बल्कि सार्वजनिक माफी मांगे सरकार। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा की पद यात्रा के माध्यम से वे देश और प्रदेश की जनता को बताना चाहेंगे की जो सामाजिक समरसता की बात बात करती है उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *