वीडियो में रीमिक्स गीत को सुनकर हर कोई हो रहा भावुक, तेजी से हो रहा वायरल,पत्नी ने कुछ महीने पहले बनाई थी रील।

वीडियो में रीमिक्स गीत को सुनकर हर कोई हो रहा भावुक, तेजी से हो रहा वायरल,पत्नी ने कुछ महीने पहले बनाई थी रील।
Spread the love

देहरादून– होता वही है जो नियति को मंजूर हो। हां इतना जरूर कि कभी—कभी नियति अनहोनी का एहसास पहले करा देती है। यद्यपि यह एहसास परोक्ष रूप से तो नहीं होता है, पर अपरोक्ष रूप से हो ही जाता है। वह चाहे इशारों में हो, शब्दों में हो या फिर खुदेड़ गीतों में। 22वीं गढ़वाल राइफल्स के नायब सुबेदार आनंद सिंह रावत की वीरांगना विजया रावत के साथ ही करीब—करीब इसी तरह की घटना घटित हुई है। नायब सुबेदार आनंद जम्मू—कश्मीर के कठुआ जिले में हुई आतंकी हमले में शहीद हो गए हैं। वह अपने पीछे पत्नी विजया और दो बच्चों को छोड़ गए।

बताया जा रहा है कि होली से पहले वह एक महीने की छुट्टी लेकर घर आए थे। इस दौरान वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव कांडाखाल (रुद्रप्रयाग) भी गए, जहां पर उनकी मां और भाई रहते हैं। गांव से वापस लौटते समय उनकी पत्नी ने एक छोटी सी वीडियो (रील) बनाई, जिसे अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड कर दिया। इस वीडियो में लोकगायक नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा गाए गए जिस गीत को रीमिक्स किया गया है वह न सिर्फ हर किसी को झकझोर कर देने वाला है, बल्कि एक अनहोनी की तरफ भी इशारा कर रहा है। दरअसल, विजया रावत ने अपनी इस वीडियो के साथ गढ़वाली गीत दगडिय़ा भौण कख तू कख मी, आखिर फेर भेंटी जा आज’ रीमिक्स किया हुआ है। इस गीत का तात्पर्य है कि साथी कल कहां आप रहोगे और कहां मैं, इसलिए आज आखिरी मुलाकात कर लो। लगता है कि नियति को यही मंजूर था। घर से वापस अपनी यूनिट में लौटने और शहादत से पहले की नायब सुबेदार आनंद सिंह रावत की यह अंतिम वीडियो साबित हुई। मंगलवार को जैसे ही उनकी शहादत की खबर आई तो उनकी पत्नी विजय रावत के इंस्टाग्राम पर अपलोड यह मार्मिक रील तेजी से वायरल हुई। वीडियो की मार्मिकता को देख हर कोई भावुक हो रहा है।

https://www.instagram.com/reel/C3WsIzqvOyE/?igsh=MWMxNzM5eTM4cGtrcg==

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *