पशुपालको के लिए सुनहरा अवसर,मुख्य मंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना प्रारम्भ।

पशुपालको के लिए सुनहरा अवसर,मुख्य मंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना प्रारम्भ।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखण्ड सरकार के पशुपालन विभाग, द्वारा मुख्य मंत्री राज्य पशुधन मिशन योजना प्रारम्भ की गई है। इस योजना के अन्तर्गत पशुपालक भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोपरेटिव बैंक, उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक व अन्य बैंकों से ऋण देने की सहमति के पश्चात गाय, भैस, खच्चर, बकरी, भेड़, सूकर तथा कुक्कुट पालन के लिए निकटतम पशुचिकित्सा अधिकारी को आवेदन किया जायेगा। बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण के ब्याज का 90 प्रतिशत ब्याज का भुगतान 03 वर्ष के लिए राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। जिसमें योजना का विवरण निम्न प्रकार से है.

1. बड़े पशुओं हेतु उद्यमिता विकास-

> डेयरी पशु इकाईयों की स्थापना 5 गाय यूनिट, 10 गाय यूनिट, 05 भैस यूनिट, 02 मैस यूनिट लगा सकते है।

> भारवाहक पशु इकाईयों की स्थापना-01 खच्चर यूनिट, 02 खच्चर यूनिट भी lga सकते है।

2. लघु पशु उद्यिमिता विकास कार्यकम-भेड़ / बकरी इकाई-05+1 तथा भेड/बकरी यूनिट 10+1, सूकर पालन इकाई-05+1।

3. कुक्कुट पालन उद्यमिता विकास- कामर्शियल ब्रायलर यूनिट (1000 पक्षी) एवं छोटे कामर्शियल लेयर फार्म (250 पक्षी)।

अतः उत्तराखण्ड के समस्त पशुपालकों से अनुरोध है कि उक्त योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करे तथा योजना से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी के लिए अपने क्षेत्र के निकटतम पशुचिकित्सालय से सम्पर्क करें।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *