विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की स्वस्थ्य, सुखद और सफल हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर।
देहरादून– विश्व प्रसिद्ध चारधाम यात्रा श्रद्धालुओं की स्वस्थ्य, सुखद और सफल हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग कार्य कर रहा है। उत्तराखंड की स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. विनीता शाह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रद्धालुओं को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। सभी धामों में विशेष स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं, जहां 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, नर्स और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मियों की टीम तैनात है। यात्रा मार्ग में तमाम जगहों पर मोबाइल मेडिकल यूनिट भी तैनात किए गए हैं, ऐसे में जरूरत पड़ने पर यात्रियों को स्वास्थ्य सहायता दी जा रही है, यात्रा के मुख्य मार्गों और बेस कैंपों पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए गए हैं, जहां पर यात्रियों का ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर समेत अन्य सामान्य स्वास्थ्य जांच की जा रही है, उन्होने बताया कि अबतक एक लाख 10 हजार से अधिक लोगों की स्क्रिनिंग की गई है। उन्होने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने चारधाम में 465 मेडिकल अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके अलावा 80 स्पेस्शलिस्ट और 337 पैरा मेडिकल स्टाफ की तैनाती भी की गई है।