देश को आजाद हुए वर्षों बीत गए लेकिन आज भी उत्तराखंड के कुछ गांव ऐसे भी, 24 वन ग्रामों में आज तक बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क से मोहताज़

देश को आजाद हुए वर्षों बीत गए लेकिन आज भी उत्तराखंड के कुछ गांव ऐसे भी,  24 वन ग्रामों में आज तक बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क से मोहताज़
Spread the love

-रामनगर विधानसभा के वनग्रामों में मूल भूत सुविधाओं की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्षरत है और अब प्रदर्शन कर रहे हैं।

देश की आजादी के बाद भी रामनगर विधानसभा के 24 वन ग्रामों में आज तक बिजली पानी स्वास्थ्य सड़क तक नहीं है।  शिक्षा के नाम पर टूटे-फूटे प्राइमरी व जुनियर हाई स्कूल है, उनमें भी शिक्षकों का हमेशा अभाव रहता है । पिछले 11 दिन पहले इन लोगों ने सुंदरखाल से रामनगर तहसील तक 14 किलोमीटर पैदल चलकर एसडीएम को ज्ञापन दिया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई उसके बाद ग्राम वासी 10 दिन से तहसील में लगातार धरना दे रहे थे, लेकिन भाजपा सरकार ने उनकी सुनवाई नहीं हुई,  उसके पश्चात ग्राम वासियों ने आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत के नेतृत्व में सैकड़ों सुंदरखाल वासी विधायक कार्यालय घेरने गए थे ।

शिशुपाल रावत का कहना है कि विधायक  यह बताए की आपने वनग्रामों  के लिए आज दिन तक बिजली पानी सड़क स्वास्थ्य के लिए क्या काम किया और  क्या आपने कभी  विधानसभा में इन लोगों की आवाज उठाई ।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *