कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष भी हैं नाराज, पार्टी से बीस साल से जुड़े नेता ने दिया इस्तीफा, टिकट न दिए जाने से हैं नाराज।
देहरादून– निकाय चुनाव में नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड कांग्रेस की मुश्किल और बढ़ गई है। पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन मथुरा दत्त जोशी टिकट बंटवारे से नाराज नजर आए । कांग्रेस नेता मथुरा जोशी ने कहा कि नगर निगम पिथौरागढ़ में मेयर पद के लिए उनके द्वारा अपनी पत्नी रुक्मणी जोशी के दावेदारी प्रस्तुत की गई थी। जिसको लेकर वह लंबे समय से तैयारी भी कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय में पार्टी की तरफ से टिकट अंजू लूंठी को दिया गया है। पार्टी में समर्पित कार्यकर्ताओं को उनके ईमानदारी का फल नहीं मिल रहा है। हम लगातार संगठन की मजबूती को लेकर काम कर रहे है, लेकिन हमारे साथ ही धोखा हो रहा है, ऐसे में तो अच्छा है कि हम घर पर बैठकर अपना परिवार संभाले। इस बीच पार्टी से लंबे समय से जुड़े थे एक जमीनी नेता ने कांग्रेस को बाय बाय कर दिया है। वार्ड नंबर 11 से चुनाव लड़ चुके अनूप कुमार ने इस बार प्रत्याशी नहीं बनाए जाने से नाराजगी जाहिर की है। अनूप कुमार ने कहा वह कांग्रेस से इस्तीफा दे रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि बात जिस महिला को उस वार्ड से टिकट दिया गया है वहां उस महिला प्रत्याशी को कोई भी नहीं जानता हैं।उस महिला को एक विधायक का रिश्तेदार होने के कारण उम्मीदवार बनाया गया।