बागियों को मनाया जाएगा, नहीं माने तो होगी कार्यवाही।
देहरादून– उत्तराखंड में निकाय चुनावों में अब बागियों को मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है क्योंकि दोनों पार्टियों में टिकट ना मिलने से काफ़ी लोग नाराज़ है जहां एक तरह भाजपा ने अपने मंत्रियों और विधायकों को रूठों को मनाने की जिम्मेदारी दी है वहीं कांग्रेस के नेता भी इस काम में लगे हुए है। इसी को लेकर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने कहा कि दो जनवरी तक सबको मानने की पूरी कोशिश की जाएगी और अगर कोई पार्टी के सिंबल के खिलाफ़ चुनाव लड़ेगा उनको पार्टी से निष्काशित किया जाएगा लेकिन ये आखिरी फैसला होगा।
वहीं उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि ये स्वाभाविक होता है जब किसी को टिकट दिया जाता है काफी लोग नाराज़ हो जाते है लेकिन सबको मनाने का काम किया जा रहा है अगर कोई नहीं मानते तो उस पर पार्टी हाइ कमान फैसला करेगी।