IMA से पास आउट हुए Gentelmen Cadets, अब बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट।

IMA से पास आउट हुए Gentelmen Cadets, अब बने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट।
Spread the love

देहरादून– आईएमए से आज 343 युवा अफसर देश सेवा के लिए पास आउट हुए। साथ ही मित्र राष्ट्रों के 29 कैडेट्स भी पास आउट हुए।   श्रीलंका के सीडीएस जनरल शिवेंद्र सिल्वा लेंगे परेड ने परेड की सलामी ली। आईएमए की स्थापना से अब तक 65234 देशी एवं विदेशी कैडेट्स पास आउट हो चुके है,आईएमए के नाम अब तक 2914 विदेशी कैडेट्स को ट्रेनिंग देने का गौरव जुड़ा है।

किन राज्यों से कितने कैडेट पास आउट हुए है।

-उत्तर प्रदेश, 68

-उत्तराखंड, 42

– राजस्थान,34

– महाराष्ट्र, 28

-बिहार,27

-हरियाणा, 22

-पंजाब, 20

-हिमाचल प्रदेश,14

-कर्नाटक, 11

-जम्मू कश्मीर,10

-केरल, 09

-पश्चिम बंगाल, 09

-दिल्ली, 08

-तमिलनाडु,08

-मध्य प्रदेश, 07

-झारखंड,05

-उडीसा, 05

– आंध्रप्रदेश, 04

छत्तीसगढ़,03

-चंडीगढ़, 03

-गुजरात,02

-तेलंगाना,01

-अरुणाचल प्रदेश,01

-असम,01

-मणिपुर,01

-मेघालय,01

-नेपाल मूल (भारतीय सेना) 04,

देहरादून स्तिथ भारतीय सैन्य अकादमी हर साल सैंकड़ों की संख्या में भारतीय सेना और मित्र राष्ट्र को युवा सैन्य अधिकारी देने का काम करती है। 09 दिसंबर को आयोजित पासिंग आउट परेड में 343 ऑफिसर पास आउट होकर जीसी से लेफ्टिनेंट बने है। जहां ये पल जितना इन नए अधिकारियों के लिए गर्व से भरा था, कंही इनके परिजनों मे खुशी तो कंही खुशी के आँशु भी देखने को मिले। सैन्य प्रदेश उत्तराखंड की बात करे आंकड़ों में 42 युवा अधिकारियों के साथ दूसरे नंबर पर है। हर साल उत्तराखंड के युवाओं का रुझान सेना और खास तौर पर देश सेवा की ओर बढ़ रहा है। जिसमे देश प्रदेश के सभी युवा शामिल है।

श्रीलंका के सीडीएस शिवेंद्र सिलवा पासिंग आउट परेड रिवियूइंग ऑफिसर रहे, जिन्होंने परेड का निरीक्षण किया।

स्वॉर्ड ऑफ ऑनर: BUO गौरव यादव

गोल्ड मेडल: BUO गौरव यादव

सिल्वर मेडल: BUO सौरभ बधानी

ब्रोंज मेडल: BUO आलोक सिंह

सिल्वर मेडल( टेक्निकल): OC अजय पंत

मित्र राष्ट्र में बांग्लादेश मेडल: OC शैलेश भट्टा (नेपाल)

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ बैनर: कोहिमा कंपनी।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *