मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत।

मसूरी में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत।
Spread the love

देहरादून– मसूरी हाथी पांव शनि बैंड के पास एक कार एचआर 42 एफ 2676 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस, फायर सर्विस, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और गहरी खाई में गिरी कार में फंसे तीन लोगों को रेस्क्यू करके 108 एंबुलेंस के माध्यम से उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी और फायर सर्विस इंचार्ज धीरज ने बताया कि घटना देर रात की है हाथी पांव शनि बैंड के पास मोड पर कार अनियंत्रित हो गई और गहरी खाई में जा गिरी। देर रात हादसा होने के कारण किसी को दुर्घटना की जानकारी नहीं मिली वहीं सुबह के समय स्थानीय लोग जब जंगल की ओर गए तो उन्होंने देखा कि एक कार खाई में गिरी हुई है और उसके पास तीन लोग मृत हालत में पड़े हुए हैं जिसकी सूचना मसूरी पुलिस को दी गई। जिसके बाद मसूरी पुलिस तत्काल मौके के लिए रवाना हुई और एसडीआरएफ और फायर सर्विस की मदद से तीनों खाई में गिरे लोगों को रेस्क्यू कर उप जिला चिकित्सालय भेजा गया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिय।ा उन्होंने बताया कि अभी तक तीनों की पहचान नहीं हो पाई है । उन्होने कहा कि आधार कार्ड के अनुसार संभवत तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मृतकों की जेब से कई आधार कार्ड मिले हैं जिनके आधार पर उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है फिलहाल दोपहर तक उनकी पहचान नहीं हो पाई थी उन्होंने कहा कि कार में से भी कई कागजात मिले हैं और संभवत देर शाम तक मृतकों की पहचान हो जाएगी।उन्होने कहा कि घटना की जांच की जा रही है वह मोड पर टायर के निषान से लग रहा है कि कार चालक काफी तेजी में था जिस कारण वह मोड पर कार को नियंत्रित नही कर पाया।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *