उत्तराखंड में धामी सरकार ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए, कक्षा 6 से 12वीं तक मिलेगी छात्रवृति।

देहरादून– उत्तराखंड में धामी सरकार ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए कक्षा 6 से 12वीं तक छात्रवृति देने का फैसला किया है । सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के स्कूलों में शैक्षणिक सुधार, छात्र-छात्राओं संख्या बढ़ाने और ड्रॉपआउट रोकने के लिए जल्द ही छात्रवृति योजना शुरू की जाएगी । छात्रवृत्ति होने से मेधावी छात्र-छात्राओं को पढ़ाई जारी रखने में मदद मिलेगी साथ ही छात्र-छात्राओं में बेहतर से बेहतर अंक हासिल करने की प्रतिस्पर्धा भी जन्म लेगी I छात्र-छात्राओं को उनकी शिक्षा के लिए ज्यादा से ज्यादा संसाधन मुहैया कराने के साथ ही मेधावीओं को आगे बढ़ाने के की दृष्टि से शिक्षा विभाग ने इस छात्रवृत्ति योजना का खाका बनाना शुरू कर दिया है। आपको बता दें उत्तराखंड राज्य में वर्तमान में कक्षा 6 से 12 तक के सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या आठ लाख से ज्यादा है यह योजना वर्तमान में शिक्षा विभाग समाज कल्याण विभाग महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं से अलग होगी I कक्षा 6 से 12 तक हर कक्षा के लिए स्कॉलरशिप की राशि अलग-अलग तय की जाएगी। इसकी पात्रता के लिए न्यूनतम 70% अंकों की अनिवार्यता रखने पर सहमति बनी है Iसीएम धामी ने कहा हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं, इनको अच्छी शिक्षा मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।