धामी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय,जोशीमठ के विस्थापित बच्चे चुन सकेंगे को बोर्ड परीक्षा केन्द्र।

देहरादून– जोशीमठ भू-धंसाव की वजह से विस्थापित होने वाले परिवारों के बच्चों को 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा देने में अब कोई परेशानी नहीं होगी। इसी कड़ी में प्रभावित छात्र-छात्राओं की परेशानी देखते हुए धामी सरकार ने फैसला किया है कि छात्र-छात्राओं बोर्ड परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र चुनने की विशेष छूट दी जाएगी और उनके विस्थापन के स्थान के सबसे नजदीकी बोर्ड परीक्षा केंद्रों में एग्जाम देने की अनुमति मिलेगी। शीघ्र ही प्रभावित छात्र-छात्राओं से परीक्षा केन्द्र के लिए विकल्प मांगे जाएंगे। इसके लिए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। इस संबंध में सीबीएसई बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी व उत्तराखंड बोर्ड के सचिव को प्रभावित छात्र-छात्रों को उनकी सुविधानुसार बोर्ड परीक्षा केन्द्र आवंटित कराने के निर्देश दे दिए गए हैं। सीएम धामी ने कहा राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।