जब घर के आंगन में आ धमका गुलदार,पीठ पर किया हमला।

जब घर के आंगन में आ धमका गुलदार,पीठ पर किया हमला।
Spread the love

देहरादून– देहरादून जिले के सहसपुर ब्लाक के डूँगा गांव में पिछले कई दिनों से गुलदार बेखौफ घूमता दिख रहा है। डूँगा गाँव के मार्ग पर गुलदार कई बार चर्चा का विषय बना रहा। वंही ग्रामीणों को आये दिन गुलदार दिखाई पड़ता रहता था, ग्रामीणों का कहना है की आज तक गुलदार सिर्फ पशुओं का ही शिकार करता था, पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण जंगली जानवर व् ग्रामीणों का आमना सामना होता रहता है। लेकिन कल शाम को सेहबान के घर के आंगन में गुलदार दिखाई दिया जैसे ही सेहबान गुलदार देख घर के अंदर की ओर भागा तो गुलदार ने पीछे से हमला कर दिया, गनीमत यह रही कि सेहबान तब तक घर के दरवाजे पर पहुच गया था ओर घर के अन्य सदस्यों ने हल्ला कर गुलदार को भगाया ओर किसी तरह से जान बचाई, लेकिन गुलदार के पंचे में स्वेटर आ गया जिससे सेहबान के स्वेटर का फटा हुआ हिंसे पर पंजे से हमला साफ दिखाई देता है, सेहबान ने बताया कि मेरे द्वारा वन विभाग को रात में फ़ोन करने का प्रयास किया गया,  डायल 112 पर भी सूचना दी गई।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *