अब जुगाड़ द्वारा बनाये गए वाहनों मालिको व हाडवेयर की दुकान मालिको पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर परिवहन विभाग सख्त।

देहरादून– जुगाड़ नामक वाहन पर परिवहन विभाग ने सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। आरटीओ देहरादून सुनील शर्मा का कहना है कि साइकिल रिक्शा पर मोटरसाइकिल या फिर स्कूटर का इंजन लगाकर मॉडिफाई किये गए वाहन अवैध हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे वाहन चालकों के साथ ही उन हार्डवेयर दुकान के मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी जहां से इसके लिए लोहा मुहैया कराया जाता है। आपको बता दें कि इन मॉडिफाईड वाहनों पर सीमेंट और सरिया जैसा सामान लोड कर परिवहन किया जा रहा है जिससे ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाओं की स्थिति पैदा हो रही है। परिवहन अधिकारी का कहना है कि इस तरह के अवैध जुगाड़ नामक वाहन पर परिवहन विभाग समय-समय पर कार्रवाई करता है लेकिन इसके बावजूद जुगाड़ वाहन चालक बाज नहीं आते हैं। वहीं अब परिवहन विभाग मामले पर सख्ती दिखाते हुए जुगाड़ वाहन चालकों के साथ ही जो लोग इन वाहनों के जरिए अपना सामान लोड करवाते हैं, उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।