चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या होने लगी है कम, यात्रा पंजीकरण में भी आई 50 फीसदी की कमी।

चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या होने लगी है कम, यात्रा पंजीकरण में भी आई 50 फीसदी की कमी।
Spread the love

देहरादून–उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या
1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 23 जून शाम तक 827996

शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 6327

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 23 जून शायं तक 780731
(हेलीकॉप्टर से 79620 तीर्थयात्री भी शामिल)

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -5203
3-श्री गंगोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 जून तक 412119

•शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 3752

4-श्री यमुनोत्री धाम
कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 23 जून तक 319461

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 2511

• 23 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1608727

• 23 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 731580
( संशोधित)
•23 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 2340307
( तेईस लाख चालीस हजार तीन सौ सात )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 22 जून तक – 126990
• श्री हेमकुंट यात्रा सुचारू हो गयी है। उल्लेखनीय है कि विगत 20 जून हेमकुंट में बर्फवारी के कारण कुछ समय के लिए अस्थायी तौर पर यात्रियों को कुछ पड़ावों में रोका गया था।
• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

चारधाम यात्रा में मानसून से पहले ही श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी है। पीक समय में बदरीनाथ, केदारनाथ में जहां 18 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे थे, अब ये संख्या सात से दस हजार रह गई है। यात्रा पंजीकरण में भी 50 फीसदी की कमी आई है। बदरीनाथ धाम में पांच से दस जून के बीच हर दिन 18 से 20 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे थे, जबकि यात्रा के लिए हर दिन 20 से 22 हजार पंजीकरण केवल बदरीनाथ की यात्रा के लिए हो रहे थे। अब यहां यहां हर दिन सात से दस हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। मंगलवार को बदरीनाथ धाम में 7210 श्रद्धालु पहुंचे। जबकि अब पंजीकरण भी 12 से 15 हजार के बीच ही हो रहे हैं।

 

केदारनाथ धाम में यात्रा के शुरूआती दिनों में 20 से 22 हजार तक श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे थे। अब ये संख्या आठ से नौ हजार रह गई है। मंगलवार को यहां 8437 श्रद्धालु दर्शन को पहुंचे। केदारनाथ धाम में जहां पहले 35 हजार तक पंजीकरण हो रहे थे, अब 12 हजार पंजीकरण ही हो रहे हैं। गंगोत्री धाम में भी दर्शन के लिए पहुंचने वाले यात्रियों की संख्या 12 हजार से घटकर छह हजार तक पहुंच गई है। जबकि पंजीकरण भी 18 हजार से घटकर आठ हजार तक ही हो रहे हैं। यमुनोत्री धाम की यात्रा के लिए पंजीकरण और यात्रियों की संख्या भी आधी से कम रह गई है।

 

ऑफलाइन पंजीकरण की संख्या भी गिरी

चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में ऑफलाइन पंजीकरण के लिए अब पहले जैसे मारामारी की स्थिति नहीं है। हरिद्वार में बुधवार को मात्र 410 श्रद्धालुओं ने ही पंजीकरण कराया। ऋषिकेश में 300 श्रद्धालु ही ऑफलाइन पंजीकरण को पहुंचे। जबकि पहले यहां यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा था।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *