रुड़की विधानसभा चुनाव की सभा मे भाषण देना एक शिक्षक को पड़ा भारी, जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षक पर निलम्बन।

रुड़की विधानसभा चुनाव की सभा मे भाषण देना एक शिक्षक को पड़ा भारी, जिलाधिकारी के आदेश पर शिक्षक पर निलम्बन।
Spread the love

देहरादून-  रुड़की क्षेत्र के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खाताखेड़ी के सहायक अध्यापक फ़ैयाज़ अहमद पर कलियर विधानसभा में आज़ाद समाज पार्टी के प्रतियाशी के पक्ष में जनसभा में भाषण देने का आरोप है।आचार सहिंता का उल्लंघन करने पर मुख्य शिक्षा अधिकारी ने उप खंड शिक्षा अधिकारी से इस मामले की जांच कराई थी जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी एपी सेमवाल ने सहायक अध्यापक फैयाज़ अहमद को निलंबित करते हुए उपखंड शिक्षा अधिकारी भगवानपुर में अटैच कर दिया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया के मुताबिक शिक्षक को 11 फरवरी को बुलाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी उसने अपना पक्ष नहीं रखा इसलिए ज़िला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर उत्तराखण्ड सरकारी कर्मचारी आदर्श आचरण नियमावली के विपरीत कार्यकरने ,लोकप्रतिनिधि अधिनियम और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर यह कार्यवाही की गई है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *