टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, रोड पर पलटी बस, इतने लोग हुए घायल, देखें वीडियो।

टिहरी में हुआ बड़ा हादसा, रोड पर पलटी बस, इतने लोग हुए घायल, देखें वीडियो।
Spread the love

टिहरी– NH 707A टिपरी-नंदगांव मोटर मार्ग पर टिपरी से 1.5 किमी0 आगे स्थान पर बस संख्या UK-08PA-8883 अनियंत्रित हो कर सड़क में पलटने से दुर्घनाग्रस्त।

जिसमे लगभग 33 यात्री सवार थे। जिनमें 3 लोग गंभीर घायल हुए (01 पुरुष, 01 महिला, 01 बच्चा),

जिन्हें 108 के माध्यम से PHC नंदगांव ले जाया गया है। 15-16 सामान्य घायल हैं।

इसके अलावा करीब 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। बस उत्तरकाशी से केदारनाथ जा रही थी। सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत टीम मौके पर पहुंच गई है और आवश्यक कार्यवाही जारी है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *