अहमदाबाद में विमान हादसा, सैकड़ो की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान।

अहमदाबाद में विमान हादसा, सैकड़ो की मौत, रिहायशी इलाके में गिरा विमान।
Spread the love

अहमदाबाद– Air India फ्लाइट AI171 ड्रीमलाइनर, रजिस्ट्रेशन नंबर VT-ANB, जो 11 साल पुराना था। यह विमान लंबी दूरी की उड़ानों के लिए जाना जाता है और इसमें 256 सीटों की क्षमता थी। विमान ने 12 जून 2025 को दोपहर 1:38 बजे रनवे 23 से उड़ान भरी। उड़ान भरने के मात्र 4 से 5 मिनट बाद, दोपहर 1:43 बजे, यह मेघानीनगर, एक घनी आबादी वाला रिहायशी क्षेत्र, अहमदाबाद में Air India का विमान क्रैश, 242 यात्री सवार थे. Air India फ्लाइट AI171 अहमदाबाद से लंदन जा रही थी, हादसा मेघानी नगर इलाके के मेंटल हॉस्पिटल कैंपस के ऊपर जा गिरा, विमान में कुल 230 यात्री व 12 कुरु मेंबर सवार थे।हादसे के बाद आसमान में काले धुएं का गुबार उठता दिखाई दिया, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हादसे के स्थान से गहरा काला धुआं और आग की लपटें दिखाई दीं। स्थानीय लोगों ने बचाव कार्यों में सहायता की। विमान में कुल 242 लोग सवार थे, जिसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 1 कनाडाई, और 7 पुर्तगाली यात्री शामिल थे। इसमें 12 केबिन क्रूऔर 2 पायलट जिसमे कप्तान सुमीत सभरवाल और प्रथम अधिकारी क्लाइव कुंदर थे।

कई घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जीवित बचे लोगों और हताहतों की संख्या की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हादसे का कारण हादसे का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। विमान ने उड़ान भरने के तुरंत बाद हवाई यातायात नियंत्रण को मेडे (आपातकालीन) कॉल दी थी, लेकिन इसके बाद विमान से कोई जवाब नहीं मिला। हादसे के समय अहमदाबाद में मौसम सामान्य था, और दृश्यता या मौसम से संबंधित कोई बड़ी समस्या की सूचना नहीं थी। विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो की एक टीम हादसे के कारणों की जांच के लिए अहमदाबाद रवाना हो चुकी है। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही

फायर ब्रिगेड वाहन, एम्बुलेंस, और पुलिस टीमें मौके पर पहुंच गईं। आग बुझाने और घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम तेजी से शुरू हुआ। मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल की तीन टीमें गांधीनगर से और तीन टीमें वडोदरा से घटनास्थल पर भेजी गई हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू और गृह मंत्री अमित शाह से बात की और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। नायडू और शाह दोनों अहमदाबाद रखाना हो रहे हैं। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री, गृह मंत्री, और पुलिस आयुक्त से बात की और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

हादसे को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर लिखा, “अहमदाबाद में हुए इस दुखद हादसे से मैं स्तब्ध और गहरे दुख में हूं। मैं पीड़ित  परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और सभी के जीवित बचने की प्रार्थना करती हूं।

हादसे के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ान संचालन करीब 4 घंटे के लिए अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है। सामाजिक और आर्थिक प्रभावस्थानीय प्रभावः मेघानीनगर जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्र में हादसे के कारण आसपास की इमारतों को नुकसान पहुंचा है। स्थानीय निवासियों में दहशत का माहौल है।

वहीं हादसे पर एयर इंडिया की अपनी प्रतिक्रिया दी है। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, “फ्लाइट अका 71, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज 12 जून 2025 को एक हादसे का शिकार हो गई। हम विवरण की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी साझा करेंगे। वहीं हादसे पर एयर इंडिया की अपनी प्रतिक्रिया दी है। एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर कहा, “फ्लाइट अका 71, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, आज 12 जून 2025 को एक हादसे का शिकार हो गई। हम विवरण की जांच कर रहे हैं और जल्द ही आगे की जानकारी साझा करेंगे।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *