उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद मांगी गई थी पुलिस से फिरौती, मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस।

उत्तराखंड में साइबर अटैक के बाद मांगी गई थी पुलिस से फिरौती, मुकदमा दर्ज जांच में जुटी पुलिस।
Spread the love

देहरादून– 2 अक्टूबर से साइबर अटैक की मार झेल रहे उत्तराखंड से अब चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां सिस्टम को हैक करने वाले व्यक्ति ने डाटा सुरक्षित रखने के एवज में पुलिस से ही फिरौती की मांग की थी इस मामले में इस मामले में पुलिस ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच एसटीएफ को सौंप दी गई है। दरअसल उत्तराखंड में 2 अक्टूबर से उत्तराखंड पुलिस और शासन से जुड़ी करीब 90 से ज्यादा वेबसाइट किसी अज्ञात वायरस की वजह से बंद हो गई थी जिनको दोबारा शुरू करने से पहले पूरे सिस्टम को स्कैन किया गया था हालांकि उत्तराखंड में अभी भी कुछ वेबसाइट काम नहीं कर रही हैं जिनमें उत्तराखंड कोषागार से संबंधित वेबसाइट भी शामिल है। हालांकि पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि 2 अक्टूबर को उत्तराखंड पुलिस के सीसीटीएनएस पोर्टल ने दो से तीन बजे के बीच काम करना बंद कर दिया था और इसी दौरान आईटीडीए के सर्वर पर हैकिंग से संबंधित एक मैसेज सभी फोल्डरों में दिखाई दे रहा था जिसमें एक मिल ईमेल आईडी दी गई थी और ईमेल के साथ डेटा सुरक्षित रखने के लिए पैसों की भी मांग की गई थी इसके बाद इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में एक मुकदमा दर्ज किया गया और इस मामले की जांच शुरू कर दी गई हालांकि पुलिस ने जांच का हवाला देकर ईमेल आईडी को सार्वजनिक नहीं किया है लेकिन पुलिस का कहना है कि इस मामले में केंद्रीय एजेंसी एनआईए के सहयोग से जांच की जा रही है और जल्द उत्तराखंड में साइबर अटैक करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *