चरित्र वान लोग भाजपा में गए , कांग्रेस के लिए शुभ संकेत?

चरित्र वान लोग भाजपा में गए , कांग्रेस के लिए शुभ संकेत?
Spread the love

देहरादून– लोकसभा से पहले कांग्रेस का कुनबा लगातार घट रहा है। कांग्रेस से जुड़े तमाम कार्यकर्ता , पूर्व विधायक और विधायक भी भाजपा का रुख कर रहे है। बीते दिन बद्रीनाथ से विधायक राजेंद्र भंडारी ने भी कांग्रेस का साथ छोड़ दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली जिससे सियासत गरमा गई है । कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा का कहना है की इस दौरान उन्होने कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए बदरीनाथ से विधायक रहे राजेंद्र भंडारी को मौका परस्त करार दिया। प्रेसकॉन्फ्रेंस में करन माहरा ने कहा कि पार्टी के कई नेता भाजपा में गए हैं, लेकिन राजेंद्र भंडारी जैसा मौका परस्ती का उदाहरण कोई और दे नहीं सकता है। उनकी पत्नी पर भाजपा ने कई आरोप लगाए थे। उन पर विजिलेंस जांच भी चल रही है। उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा को बचाने के लिए ऐसा किया है। उनके ऊपर कई तरह के दबाव थे, हो सकता है वह इसलिए ही पार्टी से गए हों। करन माहरा ने तंज कसते हुए कहा कि ‘बीजेपी की वॉशिंग मशीन में सब धुल-धुल कर पवित्र होने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा जो चरित्र वान लोग हैं वो बीजेपी में चले जाए तो इससे शुभ संकेत कांग्रेस के लिए नहीं हो सकते । हम दोबारा से पूरी मेहनत के साथ जमीनी कार्यकर्ता के साथ कांग्रेस को खड़ा करेंगे। माहरा ने कहा की राजेंद्र भंडारी के जाने के बाद पूरे चमोली जनपद में एक अलग सा उत्साह कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में देखने को मिल रहा है । उन्होंने कहा की वो ये पूछ रहे हैं की चमोली में 17 लोग करेंट से मरे जोशीमठ बर्बाद हुआ , अंकिता को न्याय नही मिला , केदारनाथ में चोरी हुई उसपर जांच नही बैठी उसके बाद भी भंडारी अपने आप को बचाने के लालच में भाजपा में गए , अब भंडारी के जाने के बाद जो घर बैठे कार्यकर्ता थे वो भी घर से बाहर निकले हैं जो उत्साह बढ़ाने वाला है ।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *