राजधानी में सतरंगी झंडे के साथ एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने निकली प्राइड रैली।

राजधानी में सतरंगी झंडे के साथ एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने निकली प्राइड रैली।
Spread the love

देहरादून– राजधानी देहरादून में सतरंगी झंडे के साथ एलजीबीटी समुदाय के लोगों ने प्राइड रैली निकाली। परेड ग्राउंड से शुरू हुई रैली सर्वे चौक ,कनक चौक ,बुद्धा चौक से होते हुए वापस परेड ग्राउंड में समाप्त हुई। इस रैली में LGBT समुदाय से जुड़े कई लोगों ने साथ ही बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया। इस मौके पर समुदाय से जुड़े लोगों का कहना था कि हम इस प्राइड वॉक के माध्यम से दुनिया को यह बताना चाहते हैं कि हमारे समुदाय का भी अतीत है, उन्होंने कहा कि हमें भी अन्य लोगों की भांति सुविधाएं मिलनी चाहिए, हम भी इंसान है हमे भी पूरा हक है अपनी आजादी से जीवन जीने का साथ ही कहा कि हम चाहते हैं कि समाज की सोच बदले और हमें भी लोग अपने जैसा समझे, उन्होंने कहा कि ये शुरुआत घर से हो पहले उनके माता पिता उनको अपनाए उसके बाद समाज आगे आएगा, आगे उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से भी यह मांग है कि हमें भी सरकारी नौकरी में आरक्षण दिया जाए साथ ही साथ यदि हमारे किसी व्यक्ति के साथ कोई दुर्व्यवहार किया जाता है तो इसकी सुनवाई जल्द से जल्द हो, अगर हम पुलिस के पास जाते है तो पुलिस हमारे साथ अच्छा व्यवहार करें ओर हमारे साथ इंसाफ दिलाने में हमारी मदद करे।

आपको बता दें कि इस रैली में प्रतिभाग करने के लिए चंडीगढ़ लखनऊ दिल्ली रुड़की और हरिद्वार से एलजीबीटी समुदाय के लोग पहुंचे थे।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *