महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का राजभवन कूच,कांग्रेस के प्रदर्शन के मुद्दे को लेकर बीजेपी का पलटवार।

महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस का राजभवन कूच,कांग्रेस के प्रदर्शन के मुद्दे को लेकर बीजेपी का पलटवार।
Spread the love

देहरादून– महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओ ने आज सड़कों पर उतर कर केंद्र सरकार का विरोध कर रहे हैं,, देहरादून में कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन से पैदल मार्च निकालकर राजभवन कूच किया,, इस दौरान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन,, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और कांग्रेस के कई विधायक भी मौजूद रहे,, कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र ने देश में अघोषित इमरजेंसी लगा दी है,,देश में महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है,, केंद्र सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ खाने पीने की चीजों पर भी जीएसटी लगाई जा रही है,, जिससे गरीब लोग परेशान हैं,, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आज कांग्रेस के कार्यकर्ता जनता की आवाज बनकर सड़कों पर उतर रहे हैं,, और राजभवन कूच कर रहे हैं,, लेकिन राज्य सरकार कांग्रेस की आवाज को दबाना चाहती है।

 

कांग्रेस द्वारा बढ़ती महंगाई को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं। कांग्रेस के विरोध को लेकर बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता शादाब शम्स का कहना है कांग्रेस के पास कोई मुद्दे शेष नहीं बचे हैं जहां एक तरफ केंद्र सरकार लोगों के हित के लिए फैसले कर रही है तो कांग्रेस दूसरी और उसका विरोध करती हुई नजर आ रही है उन्होंने कहा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन सिर्फ विरोध करने के लिए है कांग्रेस के लोग प्रेशर पॉलिटिक्स करके गांधी परिवार को बचाने का काम कर रहे है कांग्रेस को यह लगता है कि इस तरीके से प्रेशर बना कर ईडी की जांच को रोक सकती है उन्होंने कहा जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है उनके तमाम मामले बाहर आ रहे हैं।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *