आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने देहरादून ओर नैनीताल को चिंता जताई, खासकर युवाओं को लेकर कही बात ।

आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत ने देहरादून ओर नैनीताल को चिंता जताई, खासकर युवाओं को लेकर कही बात ।
Spread the love

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का सम्बोधन हुआ शुरू

सैकड़ों की संख्या में संघ परिवार के लोग मौजूद

परिवार प्रबोधन पर उदबोधन दे रहे है मोहन भागवत।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का परिवार प्रबोधन कार्यक्रम शुरू

संघ के 1000 परिवार कार्यक्रम में कर रहे हैं शिरकत

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा

समाज कुटुंब के आधार पर चलता है

एक दूसरे की निर्भरता को मानकर चलेंगे तो समाज ठीक चलेगा

समाज में किसके साथ क्या व्यवहार करना है यह कुटुंब सिखाता है

जैसे घर में हमारी माता है वैसे ही ये सृष्टि भी हमारी माता है

पहले प्रतिष्ठा कमाने की नही बांटने की थी

हमको पूरी तरह मानवता के साथ रहना है

परिवार एक घर का समूह नही है

मानवता निभाना परिवार का अहम हिस्सा है

हमारा कुटुंब स्वार्थ से बंधा नही है

कुटुंब हमारा आर्थिक सहयोगी है

बच्चों को बाहर जाने से न रोके बल्कि उसे वहां कैसे रहना है ये सिखाये

हम अपने को समाज, राष्ट्र समर्पित कुटुंब की तरह बनाएं

धर्म वही है जो सारी पूजा को अपने में समा लेता है

घर की चौखट के अंदर अपनी भाषा बोली जाये

हमें अपनी परंपरागत वेशभूषा में रहना चाहिये

अपनी अच्छे बातों को रखने का बल प्राप्त करें।
जिस दिन समाज ऐसा बनेगा सोया राष्ट्र जागेगा

जिस दिन हिन्दू जाएगा पूरा विश्व जागेगा

भारत विश्व गुरु बनेगा
हिन्दू जगेगा तो विश्व जगेगा
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा 800 प्रकार का भारतीय भोजन है उत्तराखंड के भोज्य पदार्थ स्वादिष्ट हैं  जितना देशाटन करेंगे उतनी चतुराई प्राप्त होगी अपने तीर्थस्थलों का भ्रमण जरूर करें घर के सभी सदस्य इकट्ठे होकर भजन औऱ भोजन करें

हमारी धार्मिक परंपरा क्या है इसकी जानकारी लें। ओर इसके प्रति जागरुक बने।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा नशा आज युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, नैनीताल और देहरादून जिले में नशे का प्रकोप जैसा है इसको लेकर जनजागरण अभियान चलाये ओर नशे को पूरी तरह से बन्द करे। अभियान चलाकर युवाओं  प्रेरित करे।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *