अब तक कितने तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, बाबा केदारनाथ की यात्रा में हर दिन हो रही श्रद्धालुओ की बढ़ोत्तरी यात्रा पड़ावों में रौनक लौटने से व्यापारियों में खुशी की लहर  ई-पास की बाध्यता खत्म करते ही हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु

अब तक कितने तीर्थयात्रियों ने किए बाबा केदार के दर्शन, बाबा केदारनाथ की यात्रा में हर दिन हो रही श्रद्धालुओ की बढ़ोत्तरी यात्रा पड़ावों में रौनक लौटने से व्यापारियों में खुशी की लहर  ई-पास की बाध्यता खत्म करते ही हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
Spread the love

 

रुद्रप्रयाग – बाबा केदारनाथ की यात्रा में हर दिन हो रही श्रद्धालुओ की बढ़ोत्तरी
यात्रा पड़ावों में रौनक लौटने से व्यापारियों में खुशी की लहर
ई-पास की बाध्यता खत्म करते ही हजारों की संख्या में पहुंच रहे श्रद्धालु
चारधाम यात्रा के लिए सीमित यात्रियों का प्रतिबंध हटने के बाद केदारनाथ यात्रा पड़ावों में रौनक देखने को मिल रही है। बड़ी संख्या में यात्री केदारनाथ के लिए भोले बाबा के दर्शन को पहुंच रहे है। वहीं बाबा के दर्शनों के लिए अब तक 23 हजार तीर्थयात्री पहुंच चुके हैं। तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ने से व्यापारियों एवं तीर्थ पुरोहितों में खासा उत्साह बना हुआ है।
बता दें कि ई पास की बाध्यता को समाप्त करने के बाद एक बार फिर से चारधाम यात्रा के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में यात्री पहुंच रहे है। ऐसे में केदारघाटी के बाजारों में रौनक लौट आई है। हर रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं।  पैदल यात्रा के साथ ही हेलीकाप्टर से भी यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। ई पास की अनिवार्यता समाप्त होने के बाद पहले दिन 2300, दूसरे दिन 2,530 ओर तीसरे दिन 2,745 तीर्थ यात्रियों ने केदारनाथ के दर्शन किए, जिसमें हेलीकाप्टर से यात्रा करने वाले श्रद्धालु भी शामिल हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार बाबा केदारनाथ में  23 हजार से अधिक तीर्थ यात्री पहुंच चुके हैं। पहले प्रतिदिन आठ सौ की संख्या में तीर्थयात्रियों को भेजा जा रहा था, जिससे तीर्थयात्रियों में भारी आक्रोश बना हुआ था। ई-पास की अनिवार्यता खत्म होने के बाद तीर्थयात्री आसानी से बाबा के धाम पहुंच रहे हैं। गुप्तकाशी एवं फाटा स्थित जीएमवीएन के काउंटर पर हेली टिकट के लिए यात्रियों की लम्बी कतार लग रही है। रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चैधरी ने बताया कि चारधाम के लिए सीमित संख्या की बाध्यता हटते ही पुनः यात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। यात्रियों की बढ़ती संख्या से व्यवसायियों के चेहरे खिलने लगे हैं। बाबा केदार के दर पर पूर्व की भाँति एक बार फिर से रौनक देखने को मिल रही है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *