हड़ताल किसी भी वार्ता का हल नही होता-हरक सिंह रावत
06 अक्टूबर से ऊर्जा कर्मियों ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है। जिसको लेकर शासन ने हड़ताली बिजली कर्मचारियों पर एस्मा लगाने का फैसला किया है। साथ ही आपात स्तिथि से निपटने और वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर पड़ोसी राज्यों से भी मदद मांगी है। वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि वो सब कुछ छोड़कर केवल ऊर्जा कर्मियों के साथ लगातार वार्ता कर रहे है। लेकिन फिर भी कर्मचारी हड़ताल पर जाने को तैयार है, हड़ताल किसी भी वार्ता का कोई हल नहीं होती। सरकार पूरी तरह से कर्मचारी हित में फैसले लेने का काम कर रही है