कांग्रेस की गुटबाजी सुलझी नहीं, कुछ रोज पहले हुई हाईकमान के साथ मीटिंग के बावजूद भी नेता एकजुट नहीं

Spread the love

उत्तराखंड – देहरादून- प्रदेश कांग्रेस की गुटबाजी अभी भी सुलझी नहीं दिखाई दे रही है। कुछ रोज पहले हुई हाईकमान के साथ मीटिंग के बावजूद भी नेता एकजुट होते नजर नहीं आ रहे हैं साफ झलक रहा है कि कांग्रेस में अभी भी सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा हैं। कांग्रेस के बड़े बड़े कार्यक्रमों में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह नहीं दिखाई दे रहे हैं, चाहे बीते रोज रायपुर विधानसभा के तुनवाला में आयोजित की गई विजय शंखनाद जनसभा हो या फिर आज कांग्रेस भवन में आयोजित किए गए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम और पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष की गैरमौजूदगी। वहीं कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रदेश मुख्यालय में संपन्न हुए सदस्यता ग्रहण समारोह और पत्रकार वार्ता में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह का भी उल्लेख किया गया था, जिसमें लिखा गया था की सोमवार को नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह भी सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे, इस बाबत जब पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष हरीश रावत से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम सब लोगों के कुछ सवाल जरूर थे, लेकिन ऐसा नहीं है कि मेरे ट्वीट से कुछ सवाल झलके, उन्होंने कहा कि इन सब सवालों का जिस तरह से पार्टी के अंदर निराकरण हो सकता था वह रास्ता ढूंढ लिया गया है। प्रीतम सिंह के कार्यक्रम में गैरमौजूदगी पर हरीश रावत ने कहा कि अब अपने नेताओं को मोटी रस्सी से बांध कर रखना होगा। उन्होंने कहा कि सबके अपने अपने कार्यक्रम लगे हुए हैं ऐसे में जहां तक होता है वहां सब नेता एक साथ रहते हैं। इतना बड़ा राज्य है ऐसे में सभी नेता अपने अनुसार कार्यक्रम कर रहे हैं और जनता के बीच जा रहे हैं।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *