हरिद्वार की मंगलोर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान हुई हिंसा के मामले में कांग्रेस ने चुनाव आयुक्त से की मुलाकात।

मंगलौर– उत्तराखंड में 2 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है लेकिन हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर हिंसा की खबर है आज सुबह मतदान शुरू होने के करीब 2 घंटे बाद लिब्बरहेड़ी की बूथ संख्या 63, 64 पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ है इस दौरान दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे चले_ कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप है कि इस दौरान बवाल के बीच कई राउंड फायरिंग भी हुई है_ हालांकि निर्वाचन आयोग ने फायरिंग की घटना से इनकार किया है अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है दोनों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है मंगलौर में थोड़ी हिंसा की क्या जरूरत थी लेकिन कहीं भी नहीं रुका है।
वही मंगलौर में हुई इस घटना के पीछे कांग्रेस ने इस घटना के पीछे भाजपा को ज़िम्मेदार ठहराया है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने कहा है कि कांग्रेस को पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि भाजपा अपनी जीत के लिए बाहरी लोगों को बुलाकर माहौल खराब कर रही है इस मामले में कांग्रेस के एक डेलिगेशन मुख्य चुनाव अधिकारी से घटना की शिकायत की है और दोनों बूथ पर दोबारा मतदान की मांग की है_ वहीं भाजपा ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी मंगलौर में बड़ी जीत की तरफ है जबकि कांग्रेस हताशा में भाजपा पर आरोप लगा रही है।