पौड़ी: गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 3 घायल, शादी समारोह में जा रहे थे सभी।

पौड़ी: गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत, 3 घायल, शादी समारोह में जा रहे थे सभी।
Spread the love

श्रीनगर– उत्तराखंड में आज का दिन हादसों भरा रहा। आज फिर पौड़ी जनपद के ही खिर्सू में दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। घायलों को फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

16 जून 2024 को थाना सतपुली द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि दुधारखाल के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।

उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम अपर उप निरीक्षक श्री हरीश बंगारी के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

उक्त वाहन कार आई10(UK15 9456) था जिसमें 06 लोग सवार थे जो लगभग 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। वाहन सवार सभी लोग स्थानीय निवासी थे जो बारात में सम्मिलित होने सतपुली की ओर जा रहे थे।

घटना खिर्सू के कठुली गांव के पास घटी है। ये पूरा परिवार कठुली से परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। आज सुबह से ही पौड़ी में ये दूसरी घटना घटित हुई। इससे पूर्व सतपुली में भी एक टाटा सूमो गहरी खाई में जा गिरी। जिसके चलते 10 लोग घायल हो गए।

वहीं श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। कोशिश की जा रही है कि घायलों को एयरलिफ्ट कर हायर सेंटर भेजा जाए। इस संबंध में जिला प्रशासन से मदद मांगी गई है। फिलहाल घायलों को सीएचसी खिर्सू भर्ती किया गया है।

एसडीआरएफ टीम तथा स्थानीय लोगों द्वारा पांच घायलों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया। एक व्यक्ति की मौके पर मृत्यु हो गई जिसके शव को SDRF टीम द्वारा खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *