बियर बाटकर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत पड़ी यूट्यूब को महंगी धर्म नगरी की मर्यादा को किया तार-तार।

बियर बाटकर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत पड़ी यूट्यूब को महंगी धर्म नगरी की मर्यादा को किया तार-तार।
Spread the love

हरिद्वार– बियर बाटकर फॉलोअर बढ़ाने की चाहत पड़ी यूट्यूब पर को महंगी धर्म नगरी की मर्यादा को तार-तार करने पर आमजन का फूटा गुस्सा, यूट्यूब पर की कार्रवाई की मांग।

आपको बता दे सोशल साइट्स पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित यूट्यूबर अंकुर चौधरी ने अपने चैनल पर सब्सक्राइबर, कमेंट और लाइक बढ़ाने के लिए मुफ्त में बियर जगह-जगह छुपा कर बांटने का काम किया। धर्मनगरी हरिद्वार में इस प्रकार के अधार्मिक मामले में आमजन द्वारा एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल से मौखिक शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की जा रही थी। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए एवं धर्मनगरी की मर्यादा के प्रति बेहद सजग एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर पुलिस ने तत्काल वायरल वीडियो का संज्ञान लिया और इसकी धरपकड़ के लिए प्रयास तेज किया जिससे डरकर थाने पहुंचा यूट्यूबर ड्राई एरिया होने की जानकारी न होने की बात कहते हुए कई बार पुलिस अधिकारियों के समक्ष माफी मांगने लगा। पुलिस ने आरोपी युवक का पुलिस एक्ट में चालान कर उसे स्पष्ट शब्दों में चेताया कि अगर आगे ऐसी कोई गलती हुई तो पुलिस द्वारा और अधिक कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *