बहू ने ही रची सास की हत्या की साजिश, हत्यारो को दे डाली सास की सुपारी,दून पुलिस द्वारा 12 घन्टे किया हत्या की घटना का खुलासा।

बहू ने ही रची सास की हत्या की साजिश, हत्यारो को दे डाली सास की सुपारी,दून पुलिस द्वारा 12 घन्टे किया हत्या की घटना का खुलासा।
Spread the love

देहरादून/डोईवाला– जगदेव सिंह पुत्र हरजीत सिंह, निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी, डोईवाला देहरादून द्वारा कोतवाली डोईवाला पर प्रार्थना पत्र दिया कि उनकी माता कुलदीप कौर उम्र- 55 वर्ष, जो घर के आँगन मे सो रही थी, की उन्ही की दुकान पर काम करने वाले आवेश अंसारी उर्फ छोटू तथा 02 अन्य अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गला घोटकर हत्या कर दी गयी है, प्राप्त तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला पर तत्काल *मु0अ0स0 181/24 धारा 302 भादवि* का अभियोग पंजीकृत किया गया ।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक निर्देश निर्गत किये गये। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सुरागरसी पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा उनके सम्भावित स्थानो पर दबिश दी गई। पुलिस टीम द्वारा किये जा रहे लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरूप दिनांक 05-06-2024 को घटना को अजांम देने वाले अभियुक्तों (1)- आवेश अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शेर अली उम्र 20 वर्ष (2) -सोनू पुत्र कृष्णपाल उम्र 18 वर्ष (3) – राहुल पुत्र अशोक उम्र 18 वर्ष सभी निवासीगण ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार को जनपद हरिद्वार ग्राम बसेडी बस अड्डे से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तो के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 सं0-यू0के0-08- एटी -6110 को सीज किया गया। पूछताछ में अभियुक्तो द्वारा बताया कि मृतका कुलदीप कौर की पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी उम्र 24 वर्ष पत्नी जगदेव सिंह निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला देहरादून द्वारा अपनी सास की हत्या करने हेतु उक्त अभियुक्तो को सुपारी (कान्ट्रेक्ट किलिंग) दी गयी थी, जिस पर अभियुक्ता ज्योति उर्फ डिम्पी को उसके आवास फनवैली रेशम माजरी थाना डोईवाला से गिरफ्तार किया गया।

मुकदमा उपरोक्त मे गिरफ्तारी अभियुक्तगण होने पर विवेचक द्वारा धारा 120बी भादवि की वृद्धि की गयी।

*विवरण पूछताछः-* पूछताछ में अभियुक्त आवेश अंसारी उर्फ छोटू द्वारा बताया कि वह पिछले 6-7 महीने से जगदेव सिंह की वर्कशॉप पर मैकेनिक का कार्य करता है तथा वह जगदेव सिंह के घर पर ही रहता है तथा जगदेव सिंह की पत्नी ज्योति उर्फ डिम्पी को उसने धर्म बहन बनाया था, मृतका श्रीमती कुलदीप कौर द्वारा अपनी पुत्रवधु ज्योति उर्फ डिम्पी को लगातार प्रताडित किया जाता था तथा उसे भी कुलदीप कौर परेशान करती थी, जिससे परेशान होकर ज्योति उर्फ डिम्पी ने अपनी सास कुलदीप कौर को जान से मारने के लिये अभियुक्त आवेश अंसारी को 01 लाख रूपये देना तय किया और अभियुक्त आवेश ने अपने ही गाँव के दो लडके सोनू तथा राहुल के साथ मिलकर उनसे 10-10 हजार रू0 तय कर ज्योति उर्फ डिम्पी के साथ मिलकर कुलदीप कौर को मारने की योजना बनायी तथा दिनांक 04.06.2024 को अभियुक्त आवेश अंसारी अपने साथी सोनू तथा राहुल के साथ जगदेव सिंह के घर गया, जहां ज्योति उर्फ डिम्पी ने उनको सहयोग दिया तथा आंगन मे सो रही कुलदीप कौर का तकिया से मुंह दबाया और उसके अजेत होने तथा अन्य लोगो के उठने पर अभियुक्त मौके से फरार हो गये।

 

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त:*

(1)- आवेश अंसारी उर्फ छोटू पुत्र शेर अली निवासी ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 20 वर्ष

(2)-सोनू पुत्र कृष्णपाल निवासी ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 18 वर्ष

(3)-राहुल पुत्र अशोक निवासी ग्राम बसेडी कोतवाली लक्सर जिला हरिद्वार उम्र 18 वर्ष

(4)-ज्योति उर्फ डिम्पी पत्नी जगदेव सिंह, निवासी निकट फनवैली रेशम माजरी, डोईवाला देहरादून उम्र 24 वर्ष..।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *