उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 

उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। 
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होगा।

उत्तराखंड में टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधम सिंह नगर लोकसभा सीटें हैं।

उत्तराखंड में कुल 55 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

उत्तराखंड में 83,37914 मतदाता

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नगरा तराई मतदान केंद्र खटीमा, जिला उधम सिंह नगर में मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी अनिल बलूनी कोट ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोला में बने बूथ में मतदान करेंगे।

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज चौबट्टाखाल (पौड़ी), स्थित सेडियाखाल के प्राथमिक विद्यालय में बूथ नंबर 56 पर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

टिहरी लोकसभा सीट पर भाजपा की माला राज्य लक्ष्मी शाह प्रत्याशी का वोट टिहरी के नरेंद्र नगर में है।

कांग्रेस के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का वोटिंग बूथ किताबघर मसूरी है।

कांग्रेस के गढ़वाल सीट पर गणेश गोदियाल ​का वोटिंग बूथ पौठाणी, पौड़ी में है।

हरिद्वार लोकसभा सीट पर भाजपा के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह का वोट डिफेंस कॉलोनी, रायुपर विधानसभा में है।

कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत का वोट बूथ हरिद्वार में ही है।

पूर्व सीएम हरीश रावत का वोट माजरा आईटीआई देहरादून में है।

अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ लोकसभा सीट पर भाजपा के अजय टम्टा को वोट दुगालखोला, अल्मोड़ा में

कांग्रेस के प्रदीप टम्टा का वोट लोब, बागेश्वर में है।

नैनीताल-उधमसिंह नगर पर भाजपा के अजय भट्ट का वोट बाजार, रानीखेत जिला अल्मोड़ा में है।

कांग्रेस के प्रकाश जोशी का वोट नैनीताल जिले के कालाढूंगी में गेबुवा बूथ पर हैं।

डा.नरेश बंसल सांसद राज्य सभा एवं राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष भाजपा कल अपराह्न 12 बजे स्टेपिंग स्टोन स्कूल गुरू रोड पर अपने मताधिकार का प्रयोग करगे।

कृषि मंत्री गणेश जोशी प्रातः 09 बजे, मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 69 ( सामुदायिक भवन, पथरिया पीर, नेशविला रोड, देहरादून) में मतदान करेंगे।

उत्तराखंड कुल 274 जोन व 1499 सेक्टर में बांटा गया है। 5892 केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है।

उत्तर प्रदेश व हिमाचल से लगी सीमाओं पर सीसी कैमरों से नजर रखी जा रही है और यहां सघन जांच भी शुरू कर दी गई है।

आपात स्थिति में कर्मचारियों को लाने के लिए दो हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं।

 

सीट वोटर प्रत्याशी

टिहरी गढ़वाल-15,77,664 ——11

गढ़वाल-13,69,388 -—13

हरिद्वार-20,35,726 -—14

नैनीताल-ऊधम सिंह नगर-20,15,809 -—10

अल्मोड़ा-13,39,327 -—07

कुल-83,37,914 -—55

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *