उत्तराखंड में चिह्नित किए गए 1365 क्रिटिकल और 800 वर्नेरेबल बूथ, मतदाताओं को मतदान के बाद चिन्हित चिकित्सालय में मिलेगी फ्री ओपीडी की सेवा।

उत्तराखंड में चिह्नित किए गए 1365 क्रिटिकल और 800 वर्नेरेबल बूथ, मतदाताओं को मतदान के बाद चिन्हित चिकित्सालय में मिलेगी फ्री ओपीडी की सेवा।
Spread the love

देहरादून– 19 अप्रैल को पहले चरण के चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार देशभर में क्रिटिकल और वर्नेरेबल को चिन्हित किए जा रहे हैं। चुनाव आयोग के अनुसार क्रिटिकल बूथ उन्हें कहा जाता है जहां पूर्व में 10 फ़ीसदी या उससे कम मतदान हुआ हो या फिर मतदान 90 फ़ीसदी हुआ है और केवल एक प्रत्याशी को 75 फ़ीसदी या उससे ज्यादा वोट पड़े हैं जबकि वर्नेरेबल बूथ वो होते हैं जहां मतदान के दौरान पूर्व में कोई घटना घटी हो और चुनाव बाधित हुआ हो_ उत्तराखंड में कल 11729 मतदान केंद्र है जिनमें से उत्तराखंड निर्वाचन आयोग ने 1365 क्रिटिकल चिन्हित किए हैं जिनमे हरिद्वार में सबसे ज्यादा 344, देहरादून में 278 और उधम सिंह नगर में 158 क्रिटिकल बूथ है जबकि प्रदेश के 800 वर्नेरेबल बूथ में देहरादून में सबसे ज्यादा 243, उधमसिंहनगर में 229 और नैनीताल में 201 बूथ हैं_ वही मतदाताओं को रिझाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और स्वास्थ्य विभाग मतदाताओं को मतदान के बाद चिन्हित चिकित्सालय में फ्री ओपीडी की सेवा देने जा रहा है जो केवल मतदान दिवस के दिन ही लागू रहेगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *