छात्र संघ चुनाव की रणनीति पर चर्चा, एनएसयूआई ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन से मांगा समर्थन,

Spread the love

देहरादून/रामनगर– ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) की बैठक में छात्र संघ चुनाव की रणनीति पर चर्चा के दौरान छात्र हितों के पैरोकार प्रत्याशियों को समर्थन करने का निर्णय लिया गया।

व्यापार भवन सभागार में आयोजित बैठक में चर्चा के दौरान सर्वसम्मति से तय किया गया कि आइसा कालेजों के भीतर शैक्षणिक माहौल की लड़ाई को छात्र संघों के माध्यम से तेज करना चाहता है इसलिए चुनावों में उन्हीं को समर्थन करेगा जो बांटने वाली विभाजनकारी ताकतों को परास्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आइसा कार्यकर्ता कैंपस लोकतंत्र, छात्र छात्राओं के अधिकारों को बुलंद करने के लिए वोट करेंगे। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष पद एनएसयूआई के प्रत्याशी ललित कड़ाकोटी ने आइसा की नगर कमेटी की बैठक में आकर समर्थन देने की अपील की। जिस पर आइसा की राष्ट्रीय नीति के तहत छात्र हित में काम करने, दूरस्त क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राओं को बस किराए में छूट दिए जाने, छात्रा कॉमन हॉल बनाने, नवीनतम पुस्तकें छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराने समेत अन्य मुद्दों पर छात्र हित में काम के वादे पर उनको सशर्त समर्थन देने की घोषणा की। सुमित कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आइसा अन्य ऐसे छात्र संगठनों के साथ मिल कर आंदोलन और चुनाव मैदान में उतर रहा है जो संगठन छात्र छात्राओं के बीच धार्मिक और जातीय विभाजन पैदा करने के खिलाफ हैं। अन्य पदों पर भी आइसा ऐसे प्रत्याशियों को समर्थन करेगा जो छात्र हितों के लिए प्रतिबद्ध हों। मीटिंग में आइसा नगर अध्यक्ष सुमित कुमार, नगर सचिव हेमा जोशी, रेखा आर्य, शबनम, नेहा आर्य, हिमानी, अमन, प्राची आदि शामिल रहे।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *