सीबीआई बनकर महिला से ठगी करने वाले गिरफ्तार, लिफाफे बदलकर इस तरह लगाते थे चूना।

Spread the love

रामनगर– पुलिस ने सीबीआई कर्मचारी बनकर एक साल पहले सितंबर महीने में एक महिला से ठगी करने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। काशीपुर निवासी टीना सक्सैना पत्नी मोहित सक्सैना नाम की यह महिला हल्द्वानी जाने के लिए रामनगर बस अड्डे पर खड़ी थी तब एक युवक ने इन्हें लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठा लिया था। रास्ते में कार सवार दूसरे युवक ने अपने को सीबीआई से जुड़ा बताते हुए कहा कि वह दबिश देने जा रहे हैं। रास्ते में उनके उच्चाधिकारी मिल सकते हैं। हमें गाड़ी में मौजूद हर चीज की डिटेल देनी पड़ सकती है। इसलिए आपके पास जो भी कैश या ज्वैलरी हो तो वह आप इन लिफाफों में रख दो। महिला ने इनके बताए अनुसार किया लेकिन बाद में लिफाफे में उसे ज्वैलरी और नगदी गायब तथा अखबार की कटिंग मिली। बाद में आरोपी महिला को रास्ते में उतारकर रफूचक्कर हो गए। ठगी की इस शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की तो घटना में प्रयुक्त कार संख्या DL 7 CL 0406 ट्रेस हुई। आगे जांच में कमल उर्फ अली उर्फ सोनू उर्फ इंद्र पुत्र आनंदराम निवासी 34/397 त्रिलोकपुरी थाना मयूर विहार दिल्ली, प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली, रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी दिल्ली के नाम सामने आने पर इनकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास व गैरजमानती वारण्ट भी जारी करवाए। लेकिन आरोपी फरारी काटते रहे। इस बीच इन्हें सैम पैटर्न पर यूपी के गोरखपुर में काण्ड किया तो यह वहां पुलिस द्वारा धरे गए। तब पुलिस ने इस लिफाफा गैंग के मुख्य सरगना अभियुक्त कमल उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। लेकिन बाकी दो आरोपी प्रेमसागर पुत्र किशन लाल निवासी 10/158 खिचड़ीपुर मयूर विहार दिल्ली, रोशन पुत्र पूरनमासी निवासी 35/477 त्रिलोकपुरी दिल्ली फरार चल रहे थे। जिन्हें बुधवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा हैं। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में इंस्पेक्टर अरुण कुमार सैनी, एसआई जोगा सिंह, अनिल कुमार आदि शामिल रहे।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *