पटवारी/लेखपाल पेपर प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार को मिली बड़ी कामयाबी,पेपर धांधली का एक और आरोपी दबोचा, 31 नकलची अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली की मिली जानकारी।

पटवारी/लेखपाल पेपर प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार को मिली बड़ी कामयाबी,पेपर धांधली का एक और आरोपी दबोचा, 31 नकलची अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली की मिली जानकारी।
Spread the love

देहरादून/ हरिद्वार– पटवारी/लेखपाल पेपर प्रकरण में एसआईटी हरिद्वार की कार्यवाही का दौर शुरू*

*पेपर धांधली का एक और आरोपी दबोचा, 31 नकलची अभ्यर्थियों की पूरी कुंडली की हुई जानकारी*

*जेल भेजे गए सभी आरोपियों पर एसआईटी ने लगाई गैंगस्टर*

*प्रकरण में पूरी तह तक जायेंगे कोई भी हो कानून से बचेगा नही*
*मेरे द्वारा स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम को हेड करने के साथ लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।कोई भी खबर इस प्रकरण में आधिकारिक पुष्टि के बाद ही प्रचार प्रसार करे,ये हमारे युवाओं के भविष्य से जुड़ा* *मुख्यमंत्री उत्तराखंड के है सख्त निर्देश और अब एसआईटी हरिद्वार करेगी सभी का पर्दाफाश।

एसआईटी हरिद्वार द्वारा अभियुक्त सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को छुटमलपुर बस अड्डा सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही रिजॉर्ट से महत्वपूर्ण साक्ष्य भी संकलन किया जिसमे सीसीटीवी रिकॉर्डिंग और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी शामिल है

पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह संजीव दुबे का मौसेरा भाई है जिसके कहने पर उसने रिजॉर्ट में रुके अभियार्थिओ की निगरानी की थी और इस काम के उसे 10000 रूपये भी दिए थे।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
सोनू कुमार उर्फ खडकू पुत्र इलमचन्द निवासी पाडली खुशालपुर थाना जनकपुरी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *