मोबाइल चोरो का पुलिस ने किया भण्डाफोड़, लाखो रुपए के फोन किये जप्त।

मोबाइल चोरो का पुलिस ने किया भण्डाफोड़, लाखो रुपए के फोन किये जप्त।
Spread the love

देहरादून– कुछ महीनों से दून पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी और इस हफ्ते टप्पे बाजी के दौरान टप्पर बाज सुनसान जगह पर लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देख कर फौरन टीम को तैयार की गई, इस टीम द्वारा शहर में कई जगह रेकी की गई और फिर पुलिस की गिरफ्त में पटेल नगर क्षेत्र से यूपी निवासी एक शातिर पकड़ में आया जो लाखों रुपए के फोन चोरी कर चुका था। एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित 18 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की बात भी कही।

नये साल में देहरादून पुलिस ने दिया आमजन को तोहफा, रू0 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0) कीमत के 252 खोये हुए मोबाइल फोन को बरामद कर उनके स्वामियों को दिए गए।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा जनपद मे खोये हुए मोबाइलो की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल देहरादून तथा एसओजी ग्रामीण की टीमों को निर्देशित किया गया था। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक अपराध महोदय, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन महोदया के निकट पर्यवेक्षण में जनपद देहरादून में खोये गये मोबाइल फोनों की बरामदगी हेतु साइबर क्राइम सैल/ एसओजी ग्रामीण की टीमों द्वारा कडी़ मेहनत व लगन से कार्य करते हुये सर्विलांस के माध्यम से, उत्तराखण्ड, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, बिजनौर, दिल्ली, मेरठ आदि राज्यों से जनपद देहरादून से खोये गये कुल 252 स्मार्ट मोबाईल फोन जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 50,50,000 (पचास लाख, पचास हजार रू0) है बरामद किये गये।

252 स्मार्ट फोन पुलिस द्वारा बरामद किए गए है जिनकी कुल कीमत:- 50,50,000/- (पचास लाख, पचास हजार रू0) है।

पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा आमजनमानस से अपील की गयी कि कम मूल्य के लालच में किसी भी अनजान व्यक्ति से बिना वैध बिल व उसकी वैधानिक पहचान पत्र के बिना कोई मोबाईल फोन न खरीदें।

यह पहला मामला नहीं जब इस तरह की टप्पे बाजी की शिकायतें पुलिस को मिलती आई हों, लेकिन इसे पुलिस की मुस्तैदी कहेंगे जिसने वक्त रहते आरोपी को धर दबोचा और पीड़ितों को उनके फोन वापस कर उनको न्याय दिलवाया।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *