ऑटोमेटिक फिटनेस में छूट नही मिलने से नाराज़ कमर्शियल वाहन संचालक,देहरादून में आज ट्रक, सिटी बस,ऑटो,विक्रम,मैजिक नही चलेगे,

ऑटोमेटिक फिटनेस में छूट नही मिलने से नाराज़ कमर्शियल वाहन संचालक,देहरादून में आज ट्रक, सिटी बस,ऑटो,विक्रम,मैजिक नही चलेगे,
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड में आज ट्रांसपोर्टर करेंगे चक्का जाम,

परिवहन विभाग की ओर से लागू की जा रही ऑटोमेटेड फिटनेस स्टेशन की व्यवस्था का कर रहे हैं विरोध,

ट्रांसपोर्टरों ने मंगलवार को प्रदेश व्यापी चक्का जाम का किया ऐलान,

यातायात के लिए कल लोगों को करना होगा भारी मुश्किलों का सामना।

देहरादून में मंगलवार को बस टैक्सी मैक्सी कैब ऑटोमेजिक ई-रिक्शा ट्रक, लोडर नहीं चलेगी, विक्रम और स्कूल वैन संचालकों के भाजपा समर्थित धड़े को छोड़कर बाकी संचालक भी चक्का जाम में शामिल रहेंगे। 800 विक्रम में से करीब आधे के चक्का जाम में शामिल रहेंगे।  साथ ही आज विधानसभा कुच भी किया जाएगा,बन्नू स्कूल रेस कोर्स में सभी वाहन चालक, मालिक एकत्रित होकर विधानसभा कुच की शुरुआत करेंगे। सार्वजनिक परिवहन के वाहन नहीं चल चलेंने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ सकती है, देहरादून में करीब 18000 वाहनो का संचालन नही चल ऑटोमेटिक फिटनेस से छूट नहीं मिलने से कमर्शियल वाहन संचालक नाराज हैं साथ ही पेट्रोल और डीजल वाले वाहनों को बाहर करने का फैसला वापस लेने की मांग की जा रही है उत्तराखंड विक्रम ऑटो रिक्शा परिवहन महासंघ के महामंत्री इंद्रजीत कुकरेजा ने बताया कि 4 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को हड़ताल रहेगी सिटी पर महासंघ अध्यक्ष विजय वर्धन डंडरियाल ने बताया कि उत्तराखंड में परिवहन विभाग ने प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए तिथि से पहले ही डोईवाला के लाल तप्पड़ में ऑटोमेटिक फिटनेस शुरू करवा दिया है, जब तक सभी जिले के फिटनेस के नहीं खुल जाते तब तक फिटनेस की पुरानी व्यवस्था को बहाल किया जाए। दून ऑटो रिक्शा यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में 10 साल या इससे अधिक डीजल पेट्रोल के ओटो ओर  विक्रम को मार्च 2023 और बाकी वाहनों को 1 दिसंबर 2023 तक सड़क से बाहर करने का फैसला लिया है। इसका हम विरोध करेंगे चक्का जाम को समर्थन है। देहरादून ट्रक ऑपरेटर एसोसिएशन के सचिव ने बताया कि करीब 10000 ट्रक लॉट्रो का संचालन ठप रहेगा चक्का जाम में से 300 बसें 2402 2100 शामिल रहेंगे देहाती टैक्सी ओनर एसोसिएशन ने बताया कि खरीफ क्षेत्र टैक्स चेक कैंप का संचालन ठप रहेगा 400 मैजिक भी संचालित नहीं होगी देहरादून स्कूल वैन एसोसिएशन ने बताया कि वह भी चक्का जाम में शामिल रहेंगे करीब ढाई सौ वेन आज संचालित नहीं होंगी।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *