देहरादून मे आज कई जगह रहेगा रूट डायवर्ड, देखिये क्या हैं आज का यातायात प्लान।

देहरादून मे आज कई जगह रहेगा रूट डायवर्ड, देखिये क्या हैं आज का यातायात प्लान।
Spread the love

देहरादून– सहारनपुर के शिवाजी धर्मशाला से शोभायात्रा शुरुआत होगी,

टपकेश्वर महादेव भव्य शोभायात्रा मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की शिरकत।

मेयर सुनील उनियाल गामा राजपुर विधायक खजान दास भी है मौजूद

हर हर महादेव के लग रहे नारे,हजारों की संख्या में भक्त है मौजूद

आज देहरादून मे श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा के दृष्टिगत यातायात प्लान निम्नवत् रहेगा ।*

*रुट – शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झण्डाबाजार – आनन्द चौक – पीपलमंडी चौक – पल्टन बाजार – चकराता रोड़ – बिन्दाल चौक – कैण्ट रोड़ – दून स्कूल तिराहा – कैण्ट एरिया – टपकेश्वर मन्दिर ।*

* शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आई.एस.बी.टी. की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड़ की ओर यातायात डायवर्ट किया जायेगा एवम लाल पुल ,भंडारी भाग से भी यातायात डायवर्ट रहेगा

* शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर यातायात नहीं आएगा बल्लीवाला ,लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा ।

* शोभायात्रा के झंडा बाजार,पल्टन बाजार पहंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

* शोभायात्रा के चकराता रोड़ पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभा यात्रा को चलाया जायेगा, तथा दूसरे मार्ग पर दोनो ओर के यातायात को चलाया जायेगा, तथा भारी वाहनों (बस) को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

* यातायात के दबाव की स्थिति में समस्त वाहनो को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा ।

* शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैण्ट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

* शोभायात्रा के कैण्ट मार्ग चलने के दौरान मार्ग मे कोई भी वाहन आने नही दिया जायेगा ।

* शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा ।

* शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैण्ट बाजार पास करने पर समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा ।

 

दूसरी तरफ दोहपर 2.30 बजे शहर मे मोहर्रम जुलूस के दृष्टिगत यातायात रुट प्लान।

जुलूस के ईसी रोड़ से प्रस्थान करने पर ईसी रोड़ की ओर कोई ट्रैफिक नही आयेगा, यूकेलिप्टस चौक,बेनी बाजार,सर्वे चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा ।

जुलूस सर्वे चौक पास करने पर ईसी रोड़ का यातायात सामान्य किया जायेगा व सर्वे चौक से परेड ग्राउण्ड की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात क्रास रोड़ से बुद्धा चौक होते हुए जायेगा ।

परेड ग्राउण्ड पर रोजगार तिराहा, कान्वेन्ट तिराहा,लैन्सडॉन चौक की ओर मोहर्रम का जुलूस जायेगा जिस दौरान जुलूस के सापेक्ष कोई भी यातायात नही भेजा जायेगा, यातायात सर्वे चौक की ओर भेजा जायेगा ।

जुलूस लैन्सडॉन चौक से दर्शनलाल चौक जाने पर सर्वे चौक का यातायात सामान्य कर दिया जायेगा, व लैन्सडॉन दर्शनलाल चौक की ओर कोई यातायात नही भेजा जायेगा

*नोट- आम नागरिको से अनुरोध है कि शोभायात्रा के रुट को देखते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें, साथ ही दुपहिया वाहनो का अधिक से अधिक प्रयोग कर देहरादून पुलिस को सहयोग प्रदान करें ।*

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *