हादसा – ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुल, पुल की सेटिरिंग पलटने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल।

हादसा – ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर निर्माणाधीन पुल, पुल की सेटिरिंग पलटने से आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल।
Spread the love

रुद्रप्रयाग/श्रीनगर — ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा के पास बन रहा निर्माणाधीन बायपास पुल पर पुल की सेटिरिंग पलटने से आधा दर्जन अधिक मजदूर घायल ।

आज सुबह 9 बजे सैटरिंग पलटने से आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये है।

बताया जा रहा है 6 लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया हैं।

पुलिस प्रशासन और और रेसक्यू टीम मौके पर पहुंच कर दबे हुए लेागों को निकालने की जा रही है कोशिश ।। ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग नरकोटा में निर्माणाधीन पुल की सेंट्रिंग ढही ।

रेस्क्यू कर 6 लोगो को निकाला बाहर ।

2 लोगो की मौके पर मौत आरसीसी कम्पनी का चल रहा काम ।

6 घायलों में 2 की हालत गम्भीर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर बेस अस्पताल किये गए रेफर ।।

एक बार फिर ऋषिकेश बद्रीनाथ राजमार्ग पर घटिया निर्माण की पोल खोल कर रख दी है आज सुबह 9 बजे नरकोटा के पास निर्माणधीन मोटर पुल की सेंट्रिंग ढहने से 8 लोग दब गए थे । 6 लोगो का रेस्क्यू कर उन्हें अस्पताल पहुँचाया गया ।जिसमें दो मजदूरों की हालत गम्भीर होने से उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर किया गया। 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी थी। कड़ी मशक्कत के बाद पुल की सरिया को कटर मशीन से काट कर डेड बॉडीयो को बाहर निकाला गया ।जैसे ही जिला प्रशासन को पता चला स्वयम जिलाधिकारी ,पुलिसधीक्षक मौके पर पहुच कर रेस्क्यू कराया गया। साथ ही जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा निर्माणाधीन पुल की लापरवाही करने वाली कम्पनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा रहा।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *