चारधाम तीर्थंयात्रिओ की संख्या श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये गए आंकड़े।

चारधाम तीर्थंयात्रिओ की संख्या श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये गए आंकड़े।
Spread the love

उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022

दर्शनार्थियों /तीर्थयात्रियों की संख्या

1-श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 13 जून शाम तक 689729

 

•आज शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु-11483

 

 

2- श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 13 जून शायं तक 666901

(हेलीकॉप्टर से 67616 तीर्थयात्री भी शामिल)

•शाम चार बजे तक केदारनाथ पहुंचे श्रद्धालु -13895

3-श्री गंगोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 13 जून तक 362243

शाम 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 5152

 

4-श्री यमुनोत्री धाम

कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 13 जून तक 273551

• आज शायं 4 बजे तक दर्शन हेतु पहुंचे श्रद्धालु- 3772

• 13 जून शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 1356630

13 जून शायंकाल तक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 635794

•13 जून शायंकाल तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1992424

( उन्नीस लाख बयानब्बे हजार चार सौ चौबीस )

• श्री हेमकुंट साहिब लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 13 जून शाम तक – 83019

• चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/ पुलिस- प्रशासन/ आपदा प्रबंधन / गुरुद्वारा श्री हेमकुंट साहिब ट्रस्ट के सहयोग से जारी किये जा रहे है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *