नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए अंग्रेजी शराब की दुकान के सामान बरामदगी कर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए अंग्रेजी शराब की दुकान के सामान बरामदगी कर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।
Spread the love

 

देहरादून — नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चोरी किए अंग्रेजी शराब की दुकान के सामान बरामदगी कर शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।

दिनांक 1.6.22 को सुभाष जोशी पुत्र शंकर दत्त जोशी निवासी मधुर विहार फेस टू थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून ने थाने आकर नोखा दौड़वाला से अपनी अंग्रेजी शराब की दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा नकदी व शराब की बोतले दिनांक 27.5. 2022 की रात्रि चोरी करने के सम्बन्ध मे अज्ञात के खिलाफ पंजीकृत किया गया।

विवेचना चौकी प्रभारी बाईपास थाना नेहरू कॉलोनी के सुपुर्द की गई… पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा घटना/चोरी का शीघ्र अनावरण करने हेतू आवश्यक आदेश-निर्देश दिये गये। निर्गत आदेश-निर्देशो के अनुक्रम मे पुलिस अधीक्षक “नगर” देहरादून द्वारा समीक्षा कर उक्त घटना/चोरी के अनावरण हेतू दिशा-निर्देश व मार्गदर्शन प्रदान किया एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय “नेहरू कॉलोनी” देहरादून के निकट पर्यवेक्षण व देख-रेख मे प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी महोदय द्वारा पुलिस टीम गठित की गई ।                             गठित टीम द्वारा सर्वप्रथम मुकदमा उपरोक्त में सुरागरसी व पतारसी करते हुए खास व स्थानीय मुखबिर नियुक्त कर सूचना तन्त्र को सक्रिय किया गय तथा थाना क्षेत्र मे स्थापित सैकड़ों सीसीटीवी कैमरो की फुटैज की जाँच पडताल की गई । उच्चाधिकारी-गणो द्वारा दिये गये मार्गदर्शन व योजनान्तर्गत व दिशा-निर्देशो के परिणाम स्वरूप गठित टीम को स्थापित सूचना तन्त्र के माध्यम से प्राप्त सूचना व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों साहिल राणा व रोहन थापा को दोराने रात्रि चेकिंग इंदिरा पुरी फार्म पुल से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए नगदी व सामान बरामद किया गया…

अभियुक्त से पूछताछ व अपराध का तरीका

अभियुक्तों से पूछताछ की गई बताया गया की हम दोनों आपस में अच्छे दोस्त हैं दोनों पास पास रहते हैं हम दोनों नशा करने की आदि है साथ में ही नशा करते हैं हम अपनी स्कूटी से घूमते हुए चोरी करने की फिराक में रहते हैं दिनांक 27/28 की रात्रि में हम दोनों के द्वारा पैसों व शराब मिलने की लालच में नोखा दौड़ वाला की शराब की दुकान में घुस कर चोरी कर ली थी।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त गण व सामान बरामद किया गया

1.रोहन थापापुत्र दिगंबर बहादुर थापा निवासी नई बस्तीपानी की टंकी के पास थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून जनपद देहरादून उम्र 24 वर्ष

2. साहिल राणा पुत्र देवराज राणा निवासी नई बस्ती पानी की टंकी के पास थाना क्लेमेंट टाउन देहरादून जनपद देहरादून उम्र 21 वर्ष

 

1. 30530 रुपए नगद

2. तीन अंग्रेजी शराब की बोतल(1 Vat 69, 2 Antiquity) दो quater अंग्रेजी शराब (100 piper)

3. आधार कार्ड

4. घटना में प्रयुक्त स्कूटी यामहा रेजर UK07DC 8670 रंग काला

5. मोबाइल फोन एम आई कंपनी

6. एक कलाई घड़ी टाइटन कंपनी

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *