एसटीएफ़ की अल्मोड़ा जेल में बड़ी रेड ,,,जेल में तैनात चालक उपनलकर्मचारी भी एसटीएफ़ ने लिया हिरासत में ,,पूछताछ जारी

Spread the love
  1. देहरादून ।।

अल्मोड़ा से कर रहा था कुख्यात अपराधी कलीम अहमद ऑपरेट ,मोबाइल सिम और कैश एसटीएफ़ ने किया बरामद,,,

बिहार के चम्पारन जिले के पप्पू उर्फ लंगड़ा के साथ जेल से कलीम अहमद था संपर्क में बड़ी वारदात को देने वाले थे अंजाम,,,

जेल से नेटवर्क संचालित होने पर जेल अधिकारियों पर भी उठे बड़े सवाल

-उत्तराखंड एसटीएफ और अल्मोड़ा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है,, अल्मोड़ा जेल में रेड कर एसटीएफ ने तीन मोबाइल,, 4 सिम कार्ड और 1 लाख 29 हज़ार कैश बरामद किया है जेल में तैनात चालक उपनलकर्मचारी की संलिप्तता के चलते हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है चालक के खातों में 10 लाख की ट्रांसेक्शन मिली है ,,, मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एसटीएफ़ को कलीम अहमद द्वारा जेल से संचालित हो रहे नेटवेक के पुख्ता इनपुट थे और यह भी इन्फॉर्मेशन की थी कलीम अहमद बिहार के चमपारन जिले के पप्पू लंगड़ा के संपर्क में है ,,, वही एसटीएफ़ ने अवैध हथियारों के साथ 2 शार्प शूटर को भी अरेस्ट किया है जिन्हें कलीम अहमद द्वारा किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए बिहार से हरिद्वार बुलाया गया था ,कलीम गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए रुड़की, मंगलौर ,हरिद्वार , साथ ही उत्तरप्रदेश के सहारनपुर में एसटीएफ़ की टीमें रवाना की जा चुकी हैं डीजीपी ने कहा कि जांच लगातार जारी है ,

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *