आयुष्मान योजना की चौथी वर्ष गांठ पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम, मेले,कांग्रेस ने जताई आपत्ति।

आयुष्मान योजना की चौथी वर्ष गांठ पर स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम, मेले,कांग्रेस ने जताई आपत्ति।
Spread the love

देहरादून—-आयुष्मान भारत योजना की चौथी वर्षगांठ पर उत्तराखंड राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ से संबंधित कार्यक्रम और मेले अयोजित किए जायेंगे। स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि 18 से 22 अप्रैल तक विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ होगा। साथ ही राज्य के 07 नगर निगमों / 11 नगर पालिका परिसरों में भी एक दिवसीय स्वास्थ्य मेला आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य मेलों के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक जनपद के डी०एम० तथा सी०एम०ओ० को उत्तरदायी बनाया गया है। वहीं आने वाले चार माह के भीतर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी तरह से मजबूत किया जाएगा। जिससे कोई भी स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल रेफर सेंटर न साबित हो।

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश का स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान योजना की चौथी वर्षगांठ पर प्रदेश भर में मेले लगाने की तैयारी कर रहा है। जिसको लेकर कांग्रेस ने आपत्ति दर्ज की है। कि पिछले चार साल में आयुष्मान योजना के तहत इलाज कराने वाले मरीजों को जमकर परेशानी झेलनी पड़ी है। कई बड़े अस्पतालो ने आयुष्मान योजना अपने यंहा बंद कर दी है, क्योंकि उनका पैसा टाइम पर नही मिलता उनसे जो वादे भाजपा सरकार ने किए वो पूरे नही हुए जिससे कई अस्पतालों ने आपने हाथ पीछे खीचने पड़े, जिससे मरीजो को दिक्कतों का सामना करना पड़ा, इसकी सफाई में सरकार को जवाब देना होगा।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *