मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की तैयारी पूरी, मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी, मतगणना पर और क्या- क्या प्रतिबंद रहेगा,पढ़िये पूरी खबर।

मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन की तैयारी पूरी, मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी, मतगणना पर और क्या- क्या प्रतिबंद रहेगा,पढ़िये पूरी खबर।
Spread the love

 

देहरादून- विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की होने वाली मतगणना को लेकर लगभग तैयारियां पूरी कर ली गई है। मतगणना मैं किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आए इसका विशेष रुप से ध्यान रखा गया है जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार की देख-रेख में सभी विधानसभाओं हेतु ईटीपीबीएस (इलैक्ट्राॅनिक ट्रांसमीडिएट पोस्टल बैलेट सिस्टम) का ड्राई-रन रिहर्सल आज मतगणना केन्द्र महाराणा प्रताप स्पोर्टस काॅलेज रायपुर में किया गया। ड्राई-रन रिहर्सल का निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित समस्त रिटर्निंग आधिकारियों व सहायक रिटर्निंग अधिकारियों व ईटीपीबीएस में लगे समस्त कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ईटीपीबीएस से मतों की गणना हेतु इन्टरनेट कनेक्टिविटी, स्कैनिंग व अन्य तकनीकी पहलुओं आदि को चैक करने के लिए ड्राई-रन रिहर्सल किया जा रहा है। जिससे मतगणना के दिन कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से 3 लेयर सिक्योरिटी लगाई गई है साथ ही सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि मतगणना में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना आने पाए।/

जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ0 आर राजेश कुमार ने जनपद में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की मतगणना तिथि 10 मार्च 2022 को राज्य सरकार के नियमों के अधीन ऐसे समस्त स्प्रिटयुक्त/मादक द्रव्यों के विक्रय पर रोक लगाने के आदेश जारी किए है। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस पर किसी होटल/भोजनालय, मधुशाला दुकान अथवा किसी अन्य सार्वजनिक या व्यक्तिगत स्थान में भी शराब आदि की बिक्री पर प्रतिबंद रहेगा। उन्होंने बताया कि मतगणना दिवस 10 मार्च 2022 को सम्पूर्ण दिवस जनपद क्षेत्रान्तर्गत शराब की दुकानें बंद रहेगी। उन्होंने समस्त जिला आबकारी अधिकारी एवं आबकारी निरीक्षकों को निर्देशित किया कि जनपद में आदेशों का परिपालन कराते हुए आबकारी अनुज्ञापनों को पूर्णतया बंद करवाने तथा अवैध तरीके से मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने हेतु चैकिंग/दबिस देना सुनिश्चित करें।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *