सस्पैंड की संस्तुति के बाद रूड़कीं पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रखा अपना पक्ष, कहा उनके संज्ञान में नहीं दफ्तर किसने खोला,अधिकारियों के सामने रखेंगे।

सस्पैंड की संस्तुति के बाद रूड़कीं पहुंचे मुख्य शिक्षा अधिकारी ने रखा अपना पक्ष, कहा उनके संज्ञान में नहीं दफ्तर किसने खोला,अधिकारियों के सामने रखेंगे।
Spread the love

 

उत्तराखंड- हरिद्वार के मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ विद्याशंकर चतुर्वेदी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा सस्पेंड की कार्यवाही के बाद देर शाम रूड़कीं पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखा ।उन्होंने बताया कि उनकी ड्यूटी निर्वाचन के कार्य मे लगी हुई है जिसके कारण शनिवार और रविवार को भी वह निर्वाचन के कार्य मे व्ययस्त थे और अपने दफ्तर में भी नहीं जा पाए इतना ही नहीं उनके संज्ञान में भी नहीँ था कि दफ्तर के बाबू छुट्टी के दिन कार्यालय में हो सकते हैं।जबकि उन्हें मीडिया के माध्यम से सम्बंधित कार्यवाही के बारे में पता चला है। उन्होंने ऐसा कभी सोचा भी नहीं था की रविवार के दिन उनका कार्यालय खुला हो सकता है ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि अधिकारियों को उनका पक्ष भी सुनना चाहिए था और वह सोमवार को अधिकारियों के सामने अपना पक्ष रखेंगे ।मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि ना तो उनके कार्यालय में किसी की नियुक्ति होती और ना ही किसी को समायोजित किया जाता यह उनके खिलाफ कार्यवाही कैसे और क्यों कि गई यह उन्हें मालूम नहीं है।

गौरतलब है कि आचार संहिता लगने के बाद भी छुट्टी के दिन रविवार को दफ्तर खोल कर बैक डेट में अध्यापकों के समायोजन और अशासकीय विद्यालयों में नियुक्ति पत्र तैयार करने के मामले में हरिद्वार जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जुगेंद्र सिंह राणा को सस्पेंड कर दिया है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्याशंकर चतुर्वेदी व मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जोगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ सस्पेंड करने की संस्तुति की कार्रवाई की है। जिला अधिकारी ने बताया कि आचार संहिता के बाद भी समायोजन और नियुक्ति कार्य करना बहुत ही गंभीर विषय है। इसलिए दोनों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शिक्षा सचिव और निदेशक को सस्पेंड करने के साथ ही कठोर कार्रवाई करने के लिए पत्र भेज दिया गया है।
रविवार को मुख्य विकास अधिकारी हरिद्वार सौरभ गहरवाल एवं अपर जिला अधिकारी पी एल शाह के नेतृत्व में रोशनाबाद स्थित मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापा मारकर कार्यालय में आचार संहिता लगने के बाद नियुक्तियों एवं समायोजन सम्बन्धी शिकायत पर की गई जिसके बाद जिला अधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पांडेय ने मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार डॉ विद्याशंकर चतुर्वेदी एवं जोगेंद्र राणा सहायक के निलंबन की संस्तुति के लिए सचिव को संस्तुति भेज दी गई है।इस कार्यवाही से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।वहीं मुख्य शिक्षा अधिकारी विद्या शंकर चतुर्वेदी ने अधिकारियों से उनका पक्ष सुनने की भी गुहार लगाई है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *