उत्तराखंड विधानसभा में संविधान दिवस मनाया गया, राष्ट्र की एकता, अखण्डता और दृढ़ संकल्प

उत्तराखंड विधानसभा में संविधान दिवस मनाया गया, राष्ट्र की एकता, अखण्डता और दृढ़ संकल्प
Spread the love

देहरादून_ संविधान दिवस के मौके पर उत्तराखंड विधानसभा में आयोजित हुआ कार्यक्रम

संविधान दिवस के अवसर पर विधानसभा भवन देहरादून में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने एवं दृढ़ संकल्पित होने के लिए सभी के द्वारा शपथ ली गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि संविधान दिवस को मनाने का उद्देश्य है कि हम अपने संविधान को, अपने कर्तव्य को, अपने अधिकारों को ठीक से समझ सके साथ ही पश्चिमी सभ्यता के दौर में देश के युवाओं के बीच में संविधान के मूल्यों को बढ़ावा देना वर्तमान समय की आवश्यकता है।
इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष ने कहा की आज संपूर्ण देश में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है ऐसे समय में संविधान के निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर का स्मरण सबसे अधिक प्रसांगिक हो जाता है। संविधान दिवस के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धाजंलि देने के प्रतीक के रूप में भी मनाया जाता है।उत्तराखंड राज्य के निर्माण के लिए हम सब लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका है। आज संविधान दिवस के अवसर पर हमें संकल्प लेने की आवश्यकता है कि हम इस राज्य को अपने कर्तव्य निष्ठा के बल पर संविधान के शक्तियों, अधिकार और कर्तव्यों का निर्वहन कर प्रगति के पथ पर आगे ले जाएं ।

 

मुख्यालय पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड में भी आज अमित सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम द्वारा संविधान दिवस के अवसर पर पुलिस मुख्यालय के समस्त पुलिस कर्मियों को संविधान की प्रस्तावना के अनुरूप राष्ट्र की एकता, अखण्डता और दृढ़ संकल्प होकर कार्य करने की शपथ दिलाई गई।

 

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *