राष्ट्रीय खेलो की ओपनिंग में पीएम हो सकते है शामिल,केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई नेताओं का नाम भी।

राष्ट्रीय खेलो की ओपनिंग में पीएम हो सकते है शामिल,केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई नेताओं का नाम भी।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड में 28 जनवरी से 14 फरवरी तक 38वें राष्ट्रीय खेल हो रहे है जिसके लिए राज्य सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है इसको लेकर उत्तराखंड भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता कमलेश रमन ने कहा कि उत्तराखंड का सौभाग्य है कि यहां राष्टीय खेल हो रहे है इसको लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नियंत्रण दिया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि पीएम राष्ट्रीय खेलो की ओपनिंग में ज़रूर आएंगे और उसके साथ साथ कई केंद्रीय मंत्री भी रास्ट्रीय खेलो के आयोजन पर शिरकत करेंगे।

राष्ट्रीय खेलों में सभी प्रदेशों की टीम उनके इवेंट शुरू होने से 2 दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। जीटीसीसी ने सभी इवेंट्स की संभावित तारीख और स्थलों का विवरण खेल विभाग को भेज दिया है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों की आयोजन में हम एक कदम और आगे बढ़ गए हैं । उन्होंने बताया कि जीटीसीसी ने खेल विभाग को संभावित तारीख, आयोजन स्थल समेत पूरा कार्यक्रम भेज दिया है। इस कार्यक्रम के अनुसार सभी आयोजन स्थलों पर टीमों के स्वागत सत्कार, रहने, खाने और अभ्यास आदि की तैयारी समय से पूरी की जा रही है। यह ब्यौरा मिलने के बाद तैयारी में और तेजी लाने का निर्देश जारी कर दिया गया है।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *