चीन में भूकंप से 53 की मौत, 62 घायल, 7.1 तीव्रता नेपाल-भूटान समेत सिक्किम और उत्तराखंड में भी असर।

चीन में भूकंप से 53 की मौत, 62 घायल, 7.1 तीव्रता नेपाल-भूटान समेत सिक्किम और उत्तराखंड में भी असर।
Spread the love

देहरादून– चीन के तिब्बत प्रांत में मंगलवार सुबह आए भूकंप से 53 लोगों की मौत हो गई, जबकि 62 घायल हो गए। चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी के मुताबिक लोकल अधिकारी लगातार हालात का जायजा ले रहे हैं, इस वजह से हताहतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार सुबह 9.05 बजे (भारत समयानुसार सुबह 6.30 बजे) इस भूकंप का केंद्र तिब्बत के शिजांग में शहर मे जमीन से लगभग 10 किलोमीटर नीचे बताया गया। भारत के नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.1 थी। जबकि AP की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में भूकंप की तीव्रता 6.8 मापी गई है। इसका असर नेपाल, भूटान सहित भारत के सिक्किम और उत्तराखंड में भी दिखा। फिलहाल भारत के राज्यों में भूकंप का असर ज्यादा नहीं हुआ जिससे जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

तिब्बत के डिंगरी इलाके में भूकंप के बाद कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।नेपाल में भूकंप के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के बाद बड़ी संख्या में लोग मलबे में फंस गए हैं। इन्हें रेस्क्यू किया जा रहा है। चीनी न्यूज के अनुसार भूकंप प्रभावित इलाके में टास्क फोर्स भेजी है और लेवल-3 इमरजेंसी घोषित कर दी है। भूकंप का असर करीब 400 किमी दूर तक महसूस किया गया। भूकंप के नुकसान का आकलन करने के लिए इलाके के लोगों से संपर्क किया जा रहा हैं। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि 400 किमी दूर नेपाल की राजधानी काठमांडू में भी इसका असर महसूस किया गया। आज का भूकंप सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा हैं। भूकंप का सेंटर उस जगह पर मौजूद है जहां भारत और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेट्स टकराती हैं। इन प्लेटों के टकराने से हिमालय के पर्वतों में ऊंची तरंग उठती हैं।

जानकारों का दावा है कि अरावली पर्वतमाला की दरार एक्टिव हुई हैं जिससे भूकंप आते रहेंगे, भूकंप भूगोल के जानकार डॉ. राजेंद्र सिंह राठौड़ के अनुसार अरावली पर्वतमाला के पूर्व में एक भ्रंश दरार है। यह भ्रंश दरार राजस्थान के पूर्वी तट से होते हुए धर्मशाला तक जाकर मिलती है। इसमें राजस्थान के जयपुर, अजमेर, भरतपुर इलाके शामिल हैं। जानकारों का कहना है कि अरावली पर्वत में जो दरारें हैं, उनमें हलचल होनी शुरू हो चुकी है। अब ऐसे भूकंप के झटके जयपुर समेत इससे सटे हुए अन्य इलाकों में भी आते रहेंगे। जयपुर जोन-2 और पश्चिमी राजस्थान जोन-3 में आता है। इसमें सामान्य भूकंप के झटके आते हैं।

पिछले कुछ समय से देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार भूकंप आ रहा है, मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तो वहीं अब उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. भारतीय भूकंप केंद्र के अनुसार, गुरूवार सुबह लगभग 3:49 पर 3.2 तीव्रता का भूकंप आया. इन भूकंप के झटकों से कहीं पर भी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है.

भूकंप के झटके सुबह तड़के महसूस किए गए, जनपद में बड़कोट, पुरोला, मोरी, नौगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए, भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर काफ़ी कम नापी गई है, हल्के झटके महसूस होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। मंगलवार सुबह उत्तराखंड समेत कई पडोसी राज्यों मे भूकंप के झटके महसूस किए गए, उत्तर प्रदेश मे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *