शहर के नामी बिल्डर ने आठवीं मज़िल से लगाई छलांग, सुसाइड नोट में गुप्ता बंधुओ के नाम, मुकदमा दर्ज कर पुलिस गुप्ता बधुओं से कर रही पूछताछ।
देहरादून– शहर के नामी बिल्डर ने की आत्महत्या।।
निर्माणधीन इमारत की आठवीं मंजिल से कूद कर दी जान।।
मृतक नामी बिल्डर बाबा सतेंद्र साहनी के पास मिला सुसाइड नोट।।
सुसाइड नोट में अनिल गुप्ता और अजय गुप्ता के द्वारा धमकाने का जिक्र।।
प्रोजेक्ट में जरूरत पड़ने वाले फाइनेंस को लेकर बिल्डर और गुप्ता बंधुओ के बीच हुआ था एग्रीमेंट।।
लेकिन प्रोजेक्ट शुरू होने के बाद पैसा देने का वादा करने वालों ने पीछे खिंचे हाँथ।।
पैसा देने की बजाए बिल्डर बाबा साहनी को बार बार मिल रही थी धमकी।।
मिल रही धमकियों और अधूरे प्रोजेक्ट की वजह से बढ़ते मानसिक दबाव के चलते मौत को लगाया गले।।
पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर दर्ज किया मुकदमा,आरोपियों से पूछताछ जारी।।
राजपुर थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन इमारत से कूद कर दी थी जान।।