मतदेय स्थल तक मतदाताओं के आने के लिए परिवहन रहेगा सुचारू, शादी समारोह में जाने वाले मतदाताओं की गाड़ियों को भी छूट।

मतदेय स्थल तक मतदाताओं के आने के लिए परिवहन रहेगा सुचारू, शादी समारोह में जाने वाले मतदाताओं की गाड़ियों को भी छूट।
Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड के पास लोकसभा सीटों पर होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए सभी पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्रों पर रवाना हो गई है 9 हजार से ज्यादा पोलिंग पार्टी अब तक अपने मतदान केंद्रों पर पहुंच चुके हैं जबकि शेष भी आज रात तक पहुंच जाएंगे। 19 अप्रैल को मतदान दिवस के दिन परिवहन सेवा सुचारू रहेगी जबकि स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी और आपदा नियंत्रण विभाग 24 घंटे एक्टिव रहेंगे। इसके साथ ही किसी भी आपातकालीन स्थिति के लिए एयर एंबुलेंस के रूप में सिविल एविएशन विभाग ने गढ़वाल और कुमाऊं में एक-एक हेलीकॉप्टर की भी व्यवस्था की है। वही शादी समझ में शामिल होने वाले सभी वाहनों को मतदान स्थल तक आने की छूट रहेगी जिसके लिए विवाह समारोह का डॉक्यूमेंट जरूरी होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि पूरे राज्य में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पूरी व्यवस्था की गई है जबकि मतदान केदो तक मतदाता की पहुंच को आसान बनाने के लिए परिवहन सेवा भी सुचारू की गई।

Rupesh Negi

Related articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *